ETV Bharat / city

जेएलएन मेडिकल कॉलेज से 10 यूटीबी नर्सेज को हटाया गया, दोबारा बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:10 PM IST

ajmer news, UTB nurses protested
जेएलएन मेडिकल कॉलेज से 10 यूटीबी नर्सेज को हटाया गया

राजस्थान संविदा यूटीबी नर्सेज संघर्ष समिति ने 10 यूटीबी कर्मियों को हटाए जाने का विरोध किया है. इस बीच दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर यूटीबी कर्मियों ने जेएलएन मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

अजमेर. राजस्थान संविदा यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसेज) नर्सेज संघर्ष समिति ने लंबे अरसे से अस्पताल में सेवाएं दे रहे 10 यूटीबी कर्मियों को हटाए जाने का विरोध जताया है. समिति के बैनर तले हटाए गए सभी 10 यूटीबी जेएलएन मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठकर पुनः बहाली की मांग कर रहे हैं. सेवा से हटाए गए यूटीबी का आरोप है कि स्वाइन फ्लू और कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारियों में उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ पताल में काम किया, जिसका सरकार ने उन्हें इस तरह से इनाम दिया है.

जेएलएन मेडिकल कॉलेज से 10 यूटीबी नर्सेज को हटाया गया

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आदेश जारी करके 10 अर्जेंट टेंपरेरी बेसेस पर लगे कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है. आदेश में हटाए जाने की वजह रिक्त पद भरे जाने की दलील दी गई है. हटाए गए यूटीबी अनिल कुमार व्यास ने बताया कि 2009 से वह निरंतर अस्पताल में अर्जेंट टेंपरेरी मैसेज पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस बीच नर्सिंग भर्ती में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. रोजगार का एकमात्र साधन यही था. स्वाइन फ्लू के प्रकोप के समय अर्जेंट टेंपरेरी बेसेज अस्पताल में कर्मचारी लिए थे तब से लेकर कोरोना काल में भी वह अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा था. बावजूद इसके जस्ट अर्जेंट टेंपरेरी बेसेज कर्मचारियों को हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें- एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

बेरोजगार होने की वजह से परिवार का पालन पोषण करने में वह सक्षम नहीं है. एक ओर हटाए गए अर्जेंट टेंपरेरी बेसेज कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल मैं 10 वर्ष से ज्यादा सेवा देते हुए गुजर चुके हैं. उनकी आजीविका इसी पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि एक और अन्य जिलों में अर्जेंट टेंपरेरी बेसेज पर नर्सेज कर्मचारी लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही है. धरना दे रहे यूटीबी कर्मचारियों ने जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से पुनः बहाली की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.