ETV Bharat / city

Pushkar Fair 2022: मेले का 7 दिवसीय कार्यक्रम जारी, आकर्षण का केंद्र होंगे ये कार्यक्रम...

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:53 PM IST

Pushkar Fair 2022 schedule includes competitions for tourists and locals
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का 7 दिवसीय कार्यक्रम जारी, आकर्षण का केंद्र होंगे ये कार्यक्रम...

अंतरराष्ट्रीय कार्तिक पुष्कर मेला 1 से 7 नवंबर तक आयोजित होगा. इस दौरान पर्यटकों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयो​जन किया (Pushkar Fair 2022 schedule) जाएगा. इनमें पारंपरिक व नए खेल आयोजित किए जाएंगे. पर्यटकों के अलावा ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए भी कई आयोजन होंगे.

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय कार्तिक पुष्कर मेला 2022 के तहत 1 से 7 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की गई (Pushkar Fair 2022 schedule) है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ होगा.

अंतरराष्ट्रीय कार्तिक पुष्कर मेले का विधिवत आगाज 1 नवंबर को होगा. 1 से 7 नवंबर तक मेरे के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सूची जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है. बता दें कि इस बार पुष्कर कार्तिक पशु मेले का आयोजन नहीं होगा. लेकिन धार्मिक और आध्यात्मिक मेले का आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक और राजस्थानी लोक संस्कृति से ओतप्रोत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें: EXCLUSIVE: अंतरराष्ट्रीय पशु मेले पर रूस यूक्रेन युद्ध का असर, बुकिंग कैंसिल करा रहे विदेशी 'पावणे'...पर्यटन व्यवसायी निराश

मेले में निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार जहां तीर्थयात्री और पर्यटको को प्रकृति से जोड़ने के लिए नेचर यात्रा का आयोजन रखा गया है. वहीं धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए आध्यात्मिक यात्रा भी होगी. खास बात यह है कि इन प्रतियोगिताओं में सभी खेल पारंपरिक होंगे. आसपास के ग्रामीण लोगों को भी मेले से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: इस बार नहीं लगेगा पुष्कर कार्तिक पशु मेला, लंपी रोग के कारण लिया निर्णय...विभाग ने जारी किए आदेश

सात दिवसीय कार्यक्रम:

  • 1 नवंबर को ध्वजारोहण के बाद पूजा अर्चना और इस दौरान मशहूर नगाड़ा वादक नाथूर सोलंकी का नगाड़ा वादन होगा. इसके बाद 10:30 से 1 बजे तक मांडना प्रतियोगिता, सैंड आर्ट, ऊंट श्रृंगार प्रदर्शन होगा. 11 बजे चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच होगा. वहीं शाम को 6 बजे दीपदान, रंगोली, कैंडल बैलून एवं 7 बजे शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 2 नवंबर को सुबह 6:30 बजे वन विभाग की ओर से नेचर वॉक, 10 बजे लंगड़ी टांग (पारंपरिक खेल), 10:30 बजे सतोलिया मैच (ग्रामीण और विदेशी) खिलाड़ियों के बीच होगा. 11 बजे गिल्ली डंडा प्रतियोगिता (ग्रामीण और विदेशी खिलाड़ियों के बीच) होगी. शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
  • 3 नवंबर को 10 बजे कबड्डी मैच (ग्रामीण व विदेशी) खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा. 11 बजे काइट फेस्टिवल का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी. शाम 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
  • 4 नवंबर को सुबह 6:30 बजे नेचर वॉक वन विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी. 8:30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगी. शाम 6 बजे वॉइस ऑफ पुष्कर, 7 बजे भजन संध्या, 7 बजे कबीर यात्रा एवं कबीर कैफ का आयोजन होगा.
  • 5 नवंबर को सुबह 9 बजे लगान स्टाइल में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. उसके उपरांत 11 बजे शान ए मूंछ प्रतियोगिता, 11:30 बजे साफा और तिलक प्रतियोगिता (विदेशी युगल प्रतियोगिता), 1 बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, शाम 6 बजे वॉइस ऑफ पुष्कर, शाम 7 बजे गुलाबो सपेरा एंड पार्टी का कार्यक्रम आयोजित होगा.
  • 6 नवंबर को शाम 6:30 बजे नेचर वॉक वन विभाग की ओर से होगी. वहीं 10 बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. 10:30 बजे महिलाओं के लिए मटका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 11:30 बजे कुर्सी दौड़ (म्यूजिकल चेयर रेस) प्रतियोगिता (महिलाओं के लिए) होगी. शाम 4 से 7 बजे सैंड आर्ट प्रतियोगिता, 6 बजे वॉइस ऑफ पुष्कर, शाम 7 बजे बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम होगा.
  • 7 नवम्बर मेले के अंतिम दिन सुबह 10:30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता और शाम 7 बजे बॉलीवुड नाइट, 7 बजे ही शानदार आतिशबाजी के साथ ही मेला संपन्न होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.