ETV Bharat / city

RAS Mains exam postponed: आरएएस मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय, आगामी तिथि की नहीं हुई घोषणा

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:37 PM IST

RAS Mains exam postponed
आरएएस मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया (RPAS RAS Mains exam 2021 postponed) है. बुधवार को फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि परीक्षा की आगामी तिथि को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को फुल कमीशन की बैठक का आयोजन किया गया. आयोग के अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में परीक्षा की आगामी तिथि पर निर्णय नहीं (RAS Mains exam dates extended ) हुआ.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था. परीक्षा आयोजन की आगामी तिथि से अभ्यर्थियों को आयोग अवगत करवाएगा. बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता एवं विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे.

पढ़ें: RAS Main Exam 2021 : आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर उपेन यादव ने की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में आरएएस प्री-परीक्षा 2021 के रिजल्ट को रद्द कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश से आरएएस मेंस परीक्षा 2021 भी रद्द कर दी गई है. कोर्ट के आदेश आयोग कार्यालय पहुंचने के बाद बुधवार को फुल कमीशन की बैठक हुई, जिसमें कोर्ट के आदेश को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद परीक्षा निरस्त करने की घोषणा कर दी गई. सन 2012 से आरएएस की पांचवी बार हुई परीक्षाओं में सरकारी सिस्टम के फेलियर की वजह से परीक्षा विवादों से घिरी है.

पढ़ें: RAS Mains exam 2022 : RPSC के बाहर युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में...माहौल खराब करने का आरोप

पिछले 10 सालों में आरपीएससी 5 बार आरएएस परीक्षा का आयोजन कर चुकी है. लेकिन हर भर्ती परीक्षा के विवादों में उलझने के कारण भर्ती पूर्ण होने में 2 से 3 साल तक का समय लिया है. इस बार राजस्थान हाई कोर्ट ने आरएएस प्री 2021 परीक्षा में एक प्रश्न को डिलीट करने और चार प्रश्नों की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी को सौंपने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आरएएस प्री का परीक्षा परिणाम रद्द करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.