ETV Bharat / city

अजमेर: अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और पैसे हड़पने का मामला आया सामने

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:19 AM IST

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद युवती ने घटना की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस युवती से और जानकारी जुटा रही है. साथ ही आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है.

rajasthan news, ajmer news
अजमेर में युवती के साथ दुश्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला आया सामने

अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एक आरोपी पर बातों के जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और इस दौरान खींची गई अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है.

जिस पर आईपीसी की धारा 376 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले में फिलहाल पीड़िता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों का भी सुराग लगाया जा रहा है. वहीं, थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि पीड़िता के अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उससे रुपए और सोने के गहने भी हड़प चुका है.

पढ़ें- अजमेरः ऑनलाइन ठगों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 1 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

अब भी वो रुपए की मांग कर रहा है, जिस पर थानाधिकारी रवीश कुमार सामरिया ने कहा कि उसकी इन हरकतों में उसके पिता भी सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में उनको भी आरोपी बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.