Reet exam 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया रीट परीक्षा 2022 का परिणाम

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:38 PM IST

released the result of Reet Exam 2022,  Board of Secondary Education Rajasthan

रीट परीक्षा 2022 (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी (released the result of Reet Exam 2022) कर दिया है. ये परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी. बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट 2022 की पात्रता आजीवन रहेगी.

अजमेर. रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी कर (released the result of Reet Exam 2022) दिया है. ये परीक्षा 23 व 24 जुलाई को हुई थी. अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक ReetRaj पर परिणाम देख सकते हैं.

रीट के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग/ नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई. इस प्रक्रिया का फार्मूला रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि रीट प्रथम लेवल की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें 2 लाख 3 हजार 609 पात्र घोषित किए गए. इसी प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा है. वहीं, रीट लेवल 2 परीक्षा में 11 लाख 55 हजार 904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए हैं. इनमें से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र घोषित किए गए हैं. इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा है. बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट 2022 की पात्रता आजीवन रहेगी.

पढ़ेंः शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी, REET लेवल 1 और 2 में शामिल किए राजस्थानी भाषा सहित ये विषय

तीन चरणों में हुई थी परीक्षाः इस बार प्रथम लेवल की परीक्षा एक साथ एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा तीन चरणों मे करवाई गई थी. 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा संपन्न हुई थी. जबकि दूसरी पारी में द्वितीय लेवल के प्रथम चरण का पेपर हुआ था. अगले दिन 24 जुलाई को पहली पारी में द्वितीय लेवल का द्वितीय चरण हुआ और उसके बाद दूसरी पारी में द्वितीय लेवल का तीसरे चरण का पेपर हुआ. यानी द्वितीय लेवल में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर विद्यार्थियों को तीन चरणों में विभक्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया.

Last Updated :Sep 29, 2022, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.