ETV Bharat / city

Pushkar Cattle Fair: मिलना चाहेंगे 24 करोड़ के विशालकाय भीम से, खासियत जानकर हो जायेंगे हैरान!

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:31 PM IST

भीम (Bheem) का नाम सुनते ही मन मे विशाल और वृहद छवि आकर लेने लगती है . इसी छवि के अनुरूप पुष्कर (Pushkar) के अंतर्राष्ट्रीय पशु मेले (Pushkar Mela 2021) में तीसरी बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आया भैंसा भीम खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा का कारण महज आकार नहीं बल्कि भीम की खरीद को लेकर लगाई गई 24 करोड़ की कीमत है. और भी गुणों से सम्पन्न है भीम!

Pushkar Cattle Fair
इनसे मिलिए ये हैं Bheem

पुष्कर(अजमेर): पुष्कर (Pushkar) के रेतीले धोरों में सजी पशु मंडी में एक ओर जहां लाखों रुपए के घोड़े और राजस्थान (Rajasthan) भर से आए ऊंट सजे हैं. वहीं गोवंश और भैंस वंश के बीच यह मुर्रा नस्ल का भीम नामक भैंसा अपनी कीमत और वजन के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है.

भीम भैंसे (Bheem Bhainsa) के मालिक जोधपुर निवासी जवाहर लाल जांगिड़ के अनुसार जोधपुर प्रवास के दौरान अफगानिस्तान के एक से एक परिवार ने इसकी कीमत 24 करोड़ लगाई. लेकिन उन्होंने भीम को बेचने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि मुर्रा नस्ल के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से भीम को केवल दर्शनार्थ रखा गया है.

मिलना चाहेंगे 24 करोड़ के विशालकाय भीम से

पढ़ें- Pushkar Cattle Fair जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- मेला में झूलों, सर्कस की अनुमति

भीम की नस्ल बढ़ाना चाहते हैं इसके मालिक

जांगिड़ पशुपालकों को भीम का सीमन उपलब्ध कराकर इसकी नस्ल को विस्तार देना चाहते हैं. जांगिड़ ने बताया कि वो भीम को लेकर 2018 और 2019 में पुष्कर मेले (Pushkar Mela) में आए थे. इसे नागौर, बालोतरा,देहरादून समेत कई अन्य जगह पशु प्रतियोगिताओं में लेकर जा चुके हैं. भीम की लंबाई 14 फिट और चौड़ाई 6 फीट है. जिसके रखरखाव में प्रतिमाह डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च होते हैं.

मिलना चाहेंगे 24 करोड़ के विशालकाय भीम से

खुराक सुन कर रह जायेंगे दंग

भीम की खुराक भी हैरत में डालने वाली है यह आम भैंसों की तरह बाजरा या कुट्टी नहीं खाता. भीम को प्रतिदिन 1 किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, 1 किलो काजू बदाम, खिलाकर तंदुरुस्त रखा जाता है.

और बढ़ता गया भीम

गौरतलब है कि 2 साल पूर्व भीम का वजन 13 सौ किलो हुआ करता था. जो 2019 में बढ़कर 1500 किलो हो गया. 2018 के दौरान मुर्रा नस्ल के इस भीम भैंसे की कीमत 21 करोड़ लगाई गई थी. जो 2019 में बढ़कर 24 करोड़ हो गई है. इस अनूठे भैंसे को देखने के लिए लोगों का जमघट लगा रहता है.

Last Updated :Nov 17, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.