ETV Bharat / state

Pushkar Cattle Fair जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- मेला में झूलों, सर्कस की अनुमति

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:58 PM IST

Ajmer News, Rajasthan News
ग्रामीणों से बात करते कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

राजस्थान में कोरोना के मामले कम होने के बाद गहलोत सरकार धीरे-धीरे पाबंदियां हटा रही है. अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत अजमेर के पुष्कर मेले में पाबंदियों में छूट प्रदान की है.

पुष्कर (अजमेर). तमाम प्रशासनिक पाबंदियों के बाद आखिरकार पुष्कर पशु मेला (Pushkar Cattle Fair) धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. नई कोविड गाइडलाइन के बाद पशुपालकों और व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है. मेले में अचानक ही पशुओं की आवक भी तेज हो गयी है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को पुष्कर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.

कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि गहलोत सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन में मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस पर पाबंदी नहीं है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पशुपालको से बातचीत की और समस्याएं सुनी. पशुपालकों ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रशासन और नगर पालिका ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. राजपुरोहित ने पशुपालकों से मास्क लगाकर सभी कोविड गाइडलाइन की पालना की अपील की.

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

पढ़ें. अजमेर-जोधपुर डिस्कॉम बिजली उपभोक्ताओं को भी हर महीने मिलेगा बिल, अधिकारियों को सख्त आदेश

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक प्रफुल माथुर, इओ अभिषेक गहलोत, सीआई महावीर शर्मा भी मौजूद रहे. कलेक्टर राजपुरोहित ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए. राजपुरोहित ने कहा कि पहली बार नए मैदान में मेला आयोजित हो रहा है.

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को ज्यादा मेहनत करने के निर्देश दिए. सुरक्षा से लेकर सफाई, पशुपालकों और पशुओं के स्वास्थय से लेकर पेयजल और भोजन सहित सभी व्यवस्थाओं के इंतजाम करने के निर्देश दिए. हर साल की तरह मेले में पशुपालकों ओर मेलार्थियों की सुविधाओं के लिए प्रशासनिक शिविर भी लगाया गया है.

Last Updated :Nov 12, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.