ETV Bharat / briefs

बीकानेर: तेज गति से आ रही कार ने ली मेडिकल स्टूडेंट की जान, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:26 PM IST

Bikaner, medical student death, fast approaching car
तेज गति से आ रही कार ने ली मेडिकल स्टूडेंट की जान

बीकानेर में तेज गति से आ रही एक ऑडी कार ने एक मेडिकल स्टूडेंट की जान ले ली. वहीं इस हादसे में एक अन्य स्टूडेंट घायल हो गया है. अपने साथी की मौत के बाद आक्रोशित मेडिकल स्टूडेंट ने धरना प्रर्दशन किया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग है. वहीं स्टूडेंट के समर्थन में रेजिडेंट ने भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

बीकानेर. जिले में शनिवार देर रात एक तेज गति की कार ने एक मेडिकल स्टूडेंट की जान ले ली. वहीं दूसरा स्टूडेंट गंभीर घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 2 स्टूडेंट अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे और इस दौरान वापसी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से शनिवार देर रात बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरे साथी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने हुए इस हादसे में नीमकाथाना के गुआला गांव निवासी योगेश कुमावत की मौत हो गई. जयपुर के शाहपुरा निवासी उज्जवल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 2018 बैच MBBS के ये दोनों स्टूडेंट एक रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. मृतक के साथी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का रवैया पूरी तरह से सहयोग कर रहा और जब तक पुलिस हमें लिखित में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन नहीं देगी तब तक हम लोग धरना नहीं उठाएंगे.

यह भी पढ़ें- Special: जिस छात्र नेता पर CM गहलोत ने ट्वीट करके BJP का बताया, पुलिस जांच में उसके दोनों पार्टियों के नेताओं से मिले संबंध

बताया जा रहा है कि कार शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यवसायी के परिवार की है. घटना के बाद रात भर मेडिकल स्टूडेंट ने अस्पताल परिसर में जमा होने के साथ ही विरोध जताया और इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भी समझाइश की लेकिन मेडिकोज का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हम लोग धरना नहीं उठाएंगे. वही बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.