ETV Bharat / bharat

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस समस्या है और भाजपा समाधान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 5:53 PM IST

राजस्थान के चुनावी मैदान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी. इस दौरान धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

धौलपुर में योगी की हुंकार

धौलपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के फूलपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने जनसभा में कांग्रेस को समस्या एवं भाजपा को समाधान बताया. साथ ही कांग्रेस पर तुष्टिकरण एवं आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर गंभीर आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने देश को समस्याएं दीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने देश को समस्याएं और आतंकवाद दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर निशाना लगाते हुए धारा 370 हटाई और आतंकवाद का खात्मा कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद दिया, मोदी ने जन कल्याणकारी योजनाओं से उसका समाधान किया. कांग्रेस ने अलगावाद दिया, मोदी ने कनेक्टिविटी के माध्यम से उसका समाधान किया. योगी ने कहा कांग्रेस देश की समस्या है और भारतीय जनता पार्टी उसका समाधान है. इस दौरान योगी ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद अयोध्या के समस्या का समाधान कर सकती थी, लेकिन कांग्रेस कहती है राम और कृष्णा हुए ही नहीं हैं. उन्होंने कहा सनातन धर्म के लोगों पर इससे बड़ी गाली नहीं हो सकती. सनातन धर्म की संस्कृति में संबोधन राम का होता है और अंतिम यात्रा भी राम के नाम से निकली जाती है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा

कांग्रेस ने देश के इतिहास को किया कलंकितः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही देश के इतिहास को कलंकित किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी और 500 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान हो गया. योगी ने कहा 500 वर्ष बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. इस दौरान योगी ने कहा कि सभी राम भक्त उस घड़ी में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा जनता भाजपा के चारों प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करे.

दुनिया को भारत की ताकत का हो रहा एहसासः योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत आज विकास कर रहा है. एक नए भारत के दर्शन हो रहे हैं और दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कर रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान बढ़ता है तो भारत की समूची जनता का सम्मान बढ़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में आतंकवादी सीमाओं में घुसपैठ करते थे. आतंकवादी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे. योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का जन्म हुआ है, कोई आतंकवादी छेड़ने का प्रयास करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

पढ़ें:अमित शाह का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- जनता करेगी 'जादूगर' को गायब

योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दियाः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत में विकास, सम्मान, विश्वास है. साथ ही योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है. भारत सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी तबके के लोगों को दिया जा रहा है. विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने कहा भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बड़े-बड़े अस्पताल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गांव की कनेक्टिविटी को बेहतर करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है. योगी ने कहा कि 12 करोड़ गरीबों के लिए शौचालय बनवाए गए. 4 करोड़ गरीबों को आवास मुहैया कराया गया. 4 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए. 60 करोड़ गरीबों को नल की योजना से जोड़ा गया. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ लोगों को गैस के कनेक्शन दिए गए. उन्होंने कहा यह नए भारत की तस्वीर है. मोदी सरकार चेहरा देखकर नहीं पात्र देखकर योजनाओं का लाभ देती है, भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.