ETV Bharat / bharat

Burning Bus: धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस, बाल-बाल बचे यात्री

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:20 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक चलती बस में अचानक आग (Burning Bus) लग गई. वोल्वो बस हैदराबाद से प्रकाशम जिले के चिराला जा रही (Volvo bus was travelling from Hyderabad to Chirala of Prakasam district) थी. बस में कम से कम 30 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच निकले हैं.

जल गई पर्यटक बस
जल गई पर्यटक बस

विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश में एक चलती बस में अचानक आग (Burning Bus) लग गई. चालक की समझदारी के कारण यात्री बाल-बाल बच गए (passenger escaped safely) हैं. यह घटना प्रकाशम जिले के तिम्मराजुपल्ले इलाके (Prakasam district Timmarajupalle area) की है.

धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के एक निजी पर्यटक बस में आग लग गई. यह वोल्वो बस हैदराबाद से प्रकाशम जिले के चिराला जा रही (Volvo bus was travelling from Hyderabad to Chirala of Prakasam district) थी. बस में कम से कम 30 यात्री सवार थे. चलती बस में जैसे ही धूआं उठने लगा, चालक ने तुरंत अलार्म बजाकर सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया और सुरक्षित उन्हें उतार (driver raised alarm and deboarded all passengers safely) दिया.

इसके बाद देखते ही देखते पूरी बस की चपेट में आ गई, लेकिन तब तक सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए थे.

खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि, इस आग में पूरी बस राख हो चुकी थी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.