ETV Bharat / bharat

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:55 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 40 नामों वाली स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे समेत कई चेहरों को जगह मिली है.

Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP released the list of star campaigners
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शामिल किया गया है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री संभालेंगे कमानः भाजपा के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्टी के सर्वे के अनुसार डिमांड वाली जगह पर भाजपा को जीताने के लिए प्रचार करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम योगी आदित्यनाथ का है, जो तिजारा में बाबा बालकनाथ की जनसभा से अपनी कैंपेन की शुरुआत चुके हैं. इसके अलावा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ेंः बीजेपी की तीसरी सूची में कहीं खुशी-कहीं गम, पैराशूट कैंडिडेट पर जताया भरोसा, इन महिलाओं को भी मिला टिकट

केंद्र से यह नाम करेंगे प्रचारः केंद्रीय मंत्री भी राजस्थान में प्रचार की कमान संभालेंगे. इनमें प्रमुख रूप से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला, अर्जुन मुंडा, संजीव बालियान और कृष्ण पाल गुर्जर जैसे नाम शामिल है. वहीं, राजस्थान से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी भी प्रचार करेंगे.

पढ़ेंः बीएसपी ने राजस्थान में 47 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा मैदान में, देखिए किसे मिला टिकट

इनको भी मिला महत्वपूर्ण जिम्माः मनोज तिवारी और ओमप्रकाश माथुर को भी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार का जिम्मा सौंपा है. वहीं, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी जिम्मेदारी संभालेंगे. राजस्थान में प्रचार करने वाले अन्य नेताओं में अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, कुलदीप बिश्नोई, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, पीपी चौधरी, राजेंद्र गहलोत और रंजीता कोली को भी शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.