ETV Bharat / bharat

बीएसपी ने राजस्थान में 47 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा मैदान में, देखिए किसे मिला टिकट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 6:22 PM IST

Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 47 सीटों पर नामों का ऐलान किया है.

BSP releases fourth list, BSP releases fourth list regarding Rajasthan
बीएसपी ने राजस्थान में 47 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा मैदान में.

जयपुर. राजस्थान के रण में ताल ठोकते हुए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने तीसरी सूची में 47 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक 88 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की ओर से जारी इस सूची में बाड़ी विधानसभा सीट से जसवंत सिंह गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी तरह किशनगढ़बास से सिमरत कौर, मंडावा से सद्दीक खान, श्रीमाधोपुर से डॉ. मंगलचंद यादव, बगरू से डॉ. भवानी शंकर, सलूम्बर से कन्हैयालाल, उदयपुर शहर से राजकुमार यादव, निम्बाहेड़ा से राधेश्याम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह बड़ी सादड़ी से भवानीलाल, बेगूं से ओंकार सिंह, कपासन से बालू नायक, चित्तौड़गढ़ से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद से विनोद सोनवाल, धरियावद से कन्यालाल मीणा, डूंगरपुर से जीवनलाल, सागवाड़ा से दलजी मीणा, बागीदौरा से प्रवीण, बांसवाड़ा से प्रकाश चरकोटा, डग से डालूराम, खानपुरा से संजू, मनोहरथाना से चंद्रसिंह और सांगोद से आचार्य धनराज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: भाजपा ने तीसरी सूची की जारी, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, सीएम गहलोत के सामने महेंद्र सिंह मैदान में

वहीं, लाडपुरा से हरीश कुमावत, किशनगंज से रामदयाल मीणा, हिंडोली से सत्यनारायण, देवली-उनियारा से ओमप्रकाश, टोंक से अशोक कुमार, सादुलशहर से राजेन्द्र कुमार मेहरा, वैर से चिरमोली राम, अनूपगढ़ से किशनलाल, सिवाना से दीपाराम उर्फ दीपक बरड़, बाड़मेर से हरखाराम, सिरोही से सुरेश कुमार, आबू-पिंडवाड़ा से सुरेंद्र कुमार, रेवदर से बीनाराम मेघवाल, सोजत से सूरजमल, पिलानी से धर्मपाल जिलोवा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी तरह चोहटन से भारथा राम, जैसलमेर से मुरानदान चारण, गंगापुर से परमानंद सैन, बीकानेर पूर्व से मनोज श्रीदेव, खाजूवाला से मायावती और लूणकरणसर से खेताराम को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि बसपा इससे पहले प्रत्याशियों की तीन सूची जारी करते हुए 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. चौथी सूची के बाद पार्टी अब तक 88 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.