बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक शिक्षिका के साथ स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जगह-जगह बाजार बंद रहे तो वहीं पुलिस थाने में भी भारी भीड़ देखने को मिली. इस बीच सोमवार को छात्रा और शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छात्रा खुद की मर्जी से जाने की बात कह रही है. वीडियो में शिक्षिका भी अपने घरवालों को परेशान नहीं करने की गुहार लगा रही है
शिक्षिक के भाइयों पर भी लगाया आरोप : इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर के श्रीडूंगरढ़ तहसील में एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा शुक्रवार को अचानक लापता हो गई. शुक्रवार को छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और स्कूल की महिला टीचर पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया. शिकायत में आरोप लगाया कि महिला टीचर अविवाहित है, जो लगभग 2 माह से छात्रा से नजदीकी बढ़ा रही थी. पीड़ित पिता ने शिक्षिका के दो भाइयों पर भी अपनी बेटी के खिलाफ हुई साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.
पढ़ें. डूंगरपुर में छात्रा को भगा ले गया शिक्षक, मामला दर्ज
छात्रा के पिता का आरोप : छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल स्टाफ को उनकी बेटी और शिक्षिका के गायब होने की जानकारी काफी पहले ही मिल गई थी, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र किसी से नहीं किया. पुलिस अधिक्षक ने कहा कि इस मामले में दोनों का वीडियो जारी हुआ है. ये वीडियो कहां से अपलोड हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. वीडियो के मुताबिक दोनों मर्जी से गई हैं, जिनको तलाश करने के लिए चार अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं. दोनों के दस्तयाब होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा ने सीएम पर साधा निशाना : बीकानेर के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी डूंगरगढ़ की घटना को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में इसी तरह का हाल है. यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री महिलाओं को लेकर बयानबाजी करते हैं, लेकिन महिला सुरक्षा की बात करना ही बेइमानी है.