ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी, पुलिस कर रही तलाश, इतनी है कीमत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 9:54 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक जज ने अपने बेटे के जूते चोरी होने का (Judge son Shoes stolen) मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार बेटे के जूते मंदिर के बाहर से चोरी हुए हैं.

Judge son Shoes stolen
जज के बेटे के जूते चोरी

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी होने का मामला सामने आया है. हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि जज की ओर से शुक्रवार को माणक चौक थाने में बेटे के जूते चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है. जज अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माणक चौक थाना इलाके में स्थित ब्रिज निधि मंदिर आए थे. इस दौरान मंदिर के बाहर से उनके बेटे के जूते चोरी हो गए. जूते की कीमत करीब 10,000 रुपए बताए जा रहे हैं.

हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि अलवर पॉक्सो कोर्ट में पदस्थापित जज जगेंद्र कुमार अग्रवाल की ओर से जूते चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. परिवादी जज जयपुर के महेश नगर इलाके में रहने वाले हैं. 20 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ माणक चौक थाना इलाके में चांदनी चौक स्थित ब्रज निधि मंदिर में रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. सभी ने मंदिर के बाहर जूते खोले थे.

पढे़ं. ट्रेन में चोरी हुआ मोबाइल 24 घंटे में बरामद, खुश हुई बैंक मैनेजर, जानिए कैसे मिला स्मार्टफोन

कार्यक्रम से निकले तो जूते गायब : उन्होंने बताया कि रात को कार्यक्रम से फ्री होकर जब वो वापस लौटने लगे तो उनके बेटे के जूते गायब थे. उनके अनुसार जूते महंगे ब्रांड के थे, जिनकी कीमत करीब 10000 रुपए थी. इसके बाद जज ने डाक के जरिए जूते चोरी होने की शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनीराम को सौंपी गई है. पुलिस की टीम मंदिर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

Last Updated :Aug 26, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.