ETV Bharat / bharat

Indore Suicide Case: बच्चों की मस्ती से महिला थी परेशान, जहर खाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 11:01 PM IST

इंदौर में आत्महत्या (Indore Suicide Case) से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजे मामले में एक महिला ने बच्चों की मस्ती से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की है.

Indore woman ate poisonous substance
इंदौर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

इंदौर। प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर की एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. (Indore woman commits suicide) महिला के 3 बच्चे हैं, वह मस्ती कर रहे थे. महिला ने बच्चों को खेलने से मना किया, लेकिन बच्चे नहीं सुने तो परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली. (Indore Woman angry with children ate poison)

इलाज के दौरान मौत: मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक के 3 बच्चे थे. वह घर में मस्ती कर रहे थे. महिला ने उन्हें मस्ती करने से रोका, लेकिन बच्चों ने बात को नजर अंदाज कर दिया. इस बात से परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

Indore Suicide Case: पिता ने लगाई फटकार तो फांसी के फंदे में झूल गई बेटी, एक की मौत दूसरी की हालत स्थिर, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों से नाराज थी महिला: मामले को लेकर चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा का कहना है कि, परिजनों के बयान पर बच्चों से नाराजगी की बात सामने आई है, जिसकी वजह से महिला ने आत्महत्या का कदम उठाया. फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.