ETV Bharat / bharat

सीमा हैदर और सचिन की Love Story पर बनेगी 'कराची टू नोएडा' फिल्म, अमित जानी ने किया ऐलान

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:08 PM IST

सीमा हैदर को लेकर फिल्म निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने अब नया ऐलान किया है. अमित जानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फिल्म निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने दी जानकारी.

मेरठः पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर सीमा हैदर को शायद ही कोई ऐसा हो न जानता है. सीमा हैदर को फिल्म में रॉ एजेंट का रोल देने की घोषणा करने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने अब नया ऐलान कर दिया है. अमित जानी अब सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाएंगे. जान से मारने की धमकी के बाद अमित जानी ने एक साथ तीन तीन टाइटल रजिस्ट्रेशन कराए हैं. अमित जानी का कहना है कि उन्हें तीन- तीन धमकियां जान से मारने की मिली हैं, जिससे वह नहीं डरते.

फिल्म निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने फिल्म कराया रजिस्ट्रेशन.
फिल्म निर्माता और निर्देशक अमित जानी ने फिल्म कराया रजिस्ट्रेशन.

टाइटल का कराया रजिस्ट्रेशनः अमित जानी ने सीमा हैदर पर फिल्म बनाने के लिए "कराची टू नोएडा" (KARACHI TO NOIDA) टाइटल का पंजीकरण कराया है. इतना ही नहीं अमित जानी ने भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी पर भी फिल्म बनाने के लिए टाइटल पंजीकृत कराने की बात कही है. अमित जानी का मुंबई में जानी फायर फोक्स के नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस है. अमित दावा कर रहे हैं कि वह बहु चर्चित कन्हैया लाल साहू पर फिल्म बना रहे हैं. बीते दिनों अमित जानी ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा जाकर सीमा हैदर और सचिन से मुलाकात की थी. यहां सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रॉ एजेंट के रोल के लिए प्रस्ताव दिया था. अमित जानी के इस प्रस्ताव को सीमा हैदर ने स्वीकार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान में अंजू को जमीन मिलने के बाद भारत में सीमा हैदर को मिला फिल्म का ऑफर

नोएडा में अमित जानी ने सीमा और सचिन से की थी मुलाकात.
नोएडा में अमित जानी ने सीमा और सचिन से की थी मुलाकात.

मोब लिंचिंग पर वह वेब सीरीज बनाएंगेः अमित जानी का कहना है कि जान से मारने की धमकी देने वालों को वह जवाब देना चाहते हैं कि अब वह सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर ही फिल्म बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' फिल्म के नाम के लिए टाइटल पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली है. अमित जानी ने कहा कि इसी तरह दूसरा टाइटल 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है' नाम से रजिस्टर कराया है. जबकि मोब लिंचिंग पर वह वेब सीरीज बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीमा हैदर को फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर को मिली धमकी, ये आरोप लगाए

पाकिस्तान गई अंजू पर भी फिल्म बनाएंगेः अमित जानी का कहना है कि वह फिल्म बना रहे हैं तो बहुत से लोगों को तकलीफ हो रही है. अब उन्होंने तय कर लिया है कि अब न सिर्फ सीमा हैदर पर बल्कि अंजू पर भी फिल्म बनाई जाएगी. अंजू को लेकर 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है' नाम से फिल्म का रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, पालघर में साधुओं के साथ जो घटना हुई, उस पर भी वेब सीरीज बनाएंगे. वह अब लगातार फिल्में बनाएंगे. किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें-Seema Sachin Love Story: रॉ एजेंट बनेगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या पर बनेगी फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.