ETV Bharat / state

सीमा हैदर को फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर को मिली धमकी, ये आरोप लगाए

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:17 PM IST

सीमा हैदर को फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

मेरठः शहर के फिल्म डॉयरेक्टर ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर किया था. अब उनका कहान है कि इसके बाद उन्हें कई जगह से जान से मारने की धमकी मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह धमकियों से नहीं डरने वाले हैं. वह जल्द ही इस संबंध में डीजीपी को शिकायत भेजेंगे.

फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने ये आरोप लगाए.

बता दें कि मेरठ निवासी फिल्म निर्माता-निर्देशक अमित जानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते दिनों वह नोएडा में सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने पहुंचे थे. इसके बाद ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. अमित जानी का आरोप है कि सपा का एक नेता है उन्हें धमकी दे रहा है. साथ ही उन्हें व्हाट्सएप पर एक धमकी वाला ऑडियो भी मिला है. धमकी देने वाले ने खुद का नाम मोनू मानेसर बताया है.

अमित जानी का आरोप है कि धमकी देने वाले कहा है कि अगर सीमा हैदर उसके फ़िल्म के सेट पर भी आई तो दोनों को गोली मार देंगे. अमित जानी ने कहा कि उसने सोशल मीडिया के जरिए यूपी पुलिस तक अपनी शिकायत भी पहुंचा दी है. जल्द ही इसकी शिकायत डीजीपी से भी करेंगे.

अमित जानी ने बताया कि पिछले साल राजस्थान में हुई टेलर कन्हैया लाल के हत्याकांड पर वह एक फ़िल्म बना रहे हैं. इस फ़िल्म में राजस्थान की सरकार की लापरवाही वह उजागर करने वाले हैं. पिछले दिनों उन्होंने सीमा हैदर को अपनी फ़िल्म में रॉ एजेंट का रोल देने की घोषणा की थी. इसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं. अमित जानी का कहना है कि धमकी देने वाला सपा नेता पद्मावत फिल्म की रिलीज के दौरान हुई कंट्रोवर्सी के दौरान भी सुर्खियों में रहा था. अमित का आरोप है कि उसने कहा है कि जैसे संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के साथ हुआ था वैसे ही उनका हाल करेंगे. जैसे पद्मावत के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी वैसे ही उनके सेट पर तोड़फोड़ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Seema Sachin Love Story: रॉ एजेंट बनेगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या पर बनेगी फिल्म


गौरतलब है कि अमित जानी समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के कभी बेहद करीबी रहे थे लेकिन अब जो धमकी मिल रही हैं उसके पीछे वह इंडिया गठबंधन का हाथ बता रहे हैं. अमित जानी का आरोप है कि राजस्थान में जनवरी में चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में अगर उनकी मूवी आती है तो कांग्रेस की पोल खुल सकती है इसिलए उन्हें धमकाया जा रहा है.

अमित जानी ने कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. फिल्म बनाकर धमकियों का करारा जवाब दिया जाएगा. इतना ही नहीं अमित जानी ने कहा कि वह अभिषेक सोम हो या फिर मोनू मानेसर, किसी की भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को उन्होंने रोल तो इसलिए ऑफर किया था कि क्योंकि वह आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी.


ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद और अशरफ को यूपी विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, हंगामेदार रही सत्र की शुरुआत

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा से मिली राहत, सांसदी पर खतरा टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.