ETV Bharat / bharat

रामपुर, कन्नौज और वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फायरिंग-पथराव, कई लोग घायल

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:34 PM IST

रामपुर में शनिवार की शाम को मुहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग (Five injured in firing in Rampur) शुरू कर दी. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर में जुलूस में शामिल लोगों पर फायरिंग कर दी गई.

रामपुर : जिले के सिविल लाइंस इलाके में शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इससे जुलूस में शामिल ग्राम प्रधान के भाई और भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष एक ही गांव और एक ही समुदाय के हैं. घटना के पीछे की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है. एहतियातन गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं वाराणसी में जुलूस के रूट को लेकर शिया और सुन्नी आपस में ही भिड़ गए. दोनों पक्षों में पथराव हुआ.

शनिवार की शाम को हुई घटना : मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के रायपुर गांव का है. शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा. इस दौरान जुलूस में शामिल गांव के प्रधान जाकिर के भाई नईम व भतीजे फुरकान आदि पर चुनावी रंजिश में कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी. नईम, बाबू, इमरान, फुरकान और इस्लाम समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बिजली विभाग ने मीटर से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार

फायरिंग करने वाले भी मुस्लिम समुदाय के : घायल नईम ने बताया कि हम लोग खड़े थे. इस बीच से पांच से छह लोग आए. वे सभी रायपुर गांव के ही थे. वे सब लोग मुस्लिम ही थे, इस बीच उन्होंने अचानक फायरिंग कर दी. ताजिया को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था. जिला अस्पताल के डॉक्टर आमिर ने बताया पांच घायल आए हैं. इसमें से 2 लोगों को रेफर कर दिया गया है. चोटों के निशान से गन शॉट के लग रहे हैं. कुछ के सीने पर चोट लगी है, कुछ के पैरों पर चोट लगी है. जिला अस्पताल में भर्ती तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीएम की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली-बुर्का नहीं पसंद

वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस को लेकर पथराव हो गया.

ताजिया के रूट को लेकर वाराणसी में पथराव : वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा स्थित इमामबारगाह में ताजिया ले जाने के चक्कर में शिया-सुन्नी मुसलमान आपस में भिड़ गए. पथराव में कई लोग घायल हो गए. पुलिस की जीप सहित सहित बाइक पर पथराव किया गया. मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एसराज लिंगम, सिगरा पुलिस, चेतगंज पुलिस, आदमपुर, जैतपुर, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स मौके पर पहुंच गई. स्थानीय नागरिक जयराब अब्बास ने बताया कि दोषीपुरा के क्षेत्र से सुन्नी पक्ष को ताजिया ले जाने का परमिशन नहीं थी. वे दोषीपुरा के क्षेत्र से ताजिया ले जाना चाहते थे. शिया पक्ष का कहना था कि वे ताजिया नहीं ले जाने देंगे. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि दोषीपुरा क्षेत्र में ताजिया ले जाने के लिए दो पक्षों में पथराव हुआ. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पथराव के कारण पुलिस की जीप और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.

कन्नौज में भी पथराव हुआ.

कन्नौज में दो पक्षों में पथराव : कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदी टोला मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात मोहर्रम में ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा चले. इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के दूसरे दिन पथराव व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शुक्रवार रात करीब ढाई मुहर्रम में ढोल बजाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि ढोल बजाने वालों को ईनाम देने के दौरान कुछ युवकों में कहासुनी हो गई. नोकझोंक बढ़ने पर मारपीट होने लगी. एसआई प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मरपीट रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया. मामला बिगड़ता देख एसआई ने उच्चाधिकारियों को फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद एएसपी डॉ.अरविंद कुमार, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसआई प्रदीप कुमार ने सदर कोतवाली में उपद्रव करने वाले आफरोज, मो. शाहिद, मो. फैज, मारूफ आलम, मो. जीशान, खमीरूल उर्फ बाबूलाल, इर्तिजा हसन, एहसान, शोएब, इत्तिदा, तौहिद समेत 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है

Last Updated :Jul 29, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.