ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव: मतदाता अब '1' की जगह उम्मीदवारों के नाम के आगे लगाएंगे 'टिक'

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 5:46 PM IST

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार होने वाले हैं. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष, मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने जानकारी दी है कि चुनावों के मद्देनजर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल यानी सोमवार को होने वाले हैं. इसके लिए मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे. सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए 'टिक' चिह्न के साथ मतदान करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष, मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने दी है. उन्होंने कहा कि सुचारु मतदान के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ उस दिशानिर्देश के विषय को उठाया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के ‘डेलीगेट्स’ (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने को कहा गया. दरअसल मतपत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम क्रमांक ‘1’ पर और थरूर का नंबर ‘2’ पर है.

सूत्रों के मुताबिक थरूर की टीम द्वारा इस विषय को उठाये जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद की उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ की जगह टिक का निशान मान्य होगा. मिस्त्री ने शनिवार को जारी मतदान दिशानिर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटिका में डालेंगे.

पढ़ें: मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया समन

सूत्रों के अनुसार थरूर की टीम ने इस विषय को मिस्त्री के साथ उठाया और कहा कि इस निर्देश से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं, क्योंकि खड़गे का नाम क्रमांक ‘1’ पर है और थरूर का ‘2’ पर. मिस्त्री ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने के पीछे पार्टी के विधान का हवाला दिया था. थरूर की टीम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) समेत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा खुलकर खड़गे का समर्थन किये जाने का विषय भी पिछले दिनों उठाया था.

(पीटीआई-इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.