ETV Bharat / bharat

राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बने सीपी जोशी, सतीश पूनिया को हटाया

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:27 PM IST

चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी को राजस्थान का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सीपी जोशी को डॉ. सतीश पूनिया की जगह नियुक्त किया गया है.

सीपी जोशी बने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष
सीपी जोशी बने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष

जयपुर. भाजपा ने सीपी जोशी को राजस्थान में पार्टी की कमान सौंपी है. सीपी जोशी को डॉ. सतीश पूनिया की जगह नियुक्त किया गया है. चंद्र प्रकाश जोशी चितौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. बता दें कि सतीश पूनिया का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया था. राज्य के सियासी हलकों में तब से चर्चा थी कि पूनिया का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सीपी जोशी की नियुक्ति ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया.

बता दें कि डॉ. सतीश पूनिया का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था. वहीं, अब राज्य में पार्टी नेतृत्व का चेहरा बदलने के बाद नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसका भी फैसला करना है. सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने से अब नई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करना भी एक चुनौती होगा. सीपी जोशी बीते दिनों जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत की थी. अब चर्चा है कि भाजपा ने राजस्थान में ब्राह्मण वोटरों को साधने लिए ये फैसला लिया है.

  • भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय @JPNadda जी का हार्दिक अभिनंदन।
    हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएँगे।

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीपी जोशी के राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सतीश पूनिया ने बधाई दी. उन्होंने ट्विट कर लिखा- भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी का हार्दिक अभिनंदन. हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे.

पढ़ें: Jaipur BJP President: क्या है पूनिया को हटाने की कहानी,जानिये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से कहां हुई चूक

पढ़ेंः New Leader of Opposition: अब निगाहें नेता प्रतिपक्ष के पद पर, इन नेताओं के नाम पर है चर्चा

पढ़ेंः New Leader of Opposition: अब निगाहें नेता प्रतिपक्ष के पद पर, इन नेताओं के नाम पर है चर्चा

लोकसभा में उठाया था फोन का मामला : भाजपा सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान राजस्थान सरकार की ओर से अनैतिक तरीके से फोन टैपिंग के मामले को लोकसभा में उठाकर नया बवाल खड़ा किया था. उनका आरोप था कि राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फोन टेलिग्राम अधिनियम 1885 की धारा-5 के फोन नियमों से परे चल कर बिना फोन टैपिंग प्राधिकृत अधिकारी के आदेश से हो रहा है. साथ ही कहा था कि देश में न तो आपातकाल की स्थिति है और न ही राज्य या देश की सुरक्षा को किसी प्रकार का खतरा है. फिर भी सरकार ने विधायकों और विपक्षी नेताओं के फोन टैप कराया है.

पढ़ें: राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव, सांसद चंद्र प्रकाश जोशी को मिली प्रदेश की कमान

पढ़ें: Politics of Mewar: मेवाड़ में बढ़ा सीपी जोशी का कद, क्या "भाई साहब" की भरपाई कर पाएंगे?

पढ़ेंः Political career of CP Joshi: जोशी की NSUI से शुरुआत, छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद शेखावत ने दिलाई थी भाजपा की सदस्यता

चितौड़गढ़ के संसद बने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री पर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जनता डर के साए में जीने को मजबूर है. उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड से लेकर मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं घटित हो चुकी है.

सांसद सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया था कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सीएम गहलोत विकास मॉडल की बात कर रहे हैं. आज हालात यह है कि प्रदेश में तेजी से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. यहां के युवा वर्गो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, क्योंकि एक बार या फिर दो बार नहीं, बल्कि 13 बार परीक्षाओं से पहले पेपर लीक हो चुके हैं. वहीं, बीते 4 साल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. बता दें कि चितौड़गढ से भाजपा सांसद सीपी जोशी राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.