ETV Bharat / bharat

नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली महिला आईपीएस, सीएम स्टालिन ने की सराहना

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:38 PM IST

चेन्नई में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आरवी राम्या भारती इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन्होने साइकिल चलाकर अपने इलाके में नाइट पेट्रोल टीम की मुस्तैदी की जाच की है. साइकिल चलाकर शायद उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि चेन्नई में महिला सुरक्षित है.

IPS RV Ramya Bharathi
IPS RV Ramya Bharathi

चेन्नई: महिला आईपीएस आरवी राम्या भारती चेन्नई में साइकिल से नाइट पेट्रोल पर निकली. वर्तमान में वह ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात है. उन्होंने गुरूवार की रात में साइकिल चला कर शहर में तैनात पुलिस कर्मी की मुस्तैदी की जांच की. यहीं नहीं जो आरक्षी अपने इलाके में मुस्तैदी से तैनात थे उनकी सराहना भी की. यह खबर पूर शहर ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बन गयी है.

महिला आईपीएस अधिकारी एक रात स्वयं ही नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली. अपनी पर्सनल सुरक्षा गार्ड के साथ वह मध्य रात्रि 2.45 बजे से सुबह 4.15 पूरे शहर में साइकिल से घुम घुमकर जगह पुलिस की मुस्तैदी की जांच की. इस दौरान उत्तरी चेन्नई में लगभग 9 किमी की यात्रा की और अपने आला अधिकारियों को भी आश्चर्यचकित कर दिया. अधिकारी की तस्वीरें वायरल होने के बाद, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्विटर पर लिखा, “रम्या भारती को बधाई! मैंने डीजीपी को महिलाओं के खिलाफ हिंसा को कम करने और तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.”

वीडियो

इस बीच, शुक्रवार को चेन्नई के पुलिस आयुक्त ने राम्या भारती को ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया. अधिकारी ने वालाजाह बिंदु से शुरू किया और मुथुसामी ब्रिज, राजा अन्नामलाई मंदरम, एस्प्लेनेड रोड, कुरालागाम, एनएससी बोस रोड, मिंट जंक्शन, वॉल टैक्स रोड, एन्नोर हाई रोड, आरके नगर और थिरुवोट्टियूर हाई रोड सहित कई क्षेत्रों को कवर किया. आईपीएस रम्या भारती ने रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस वाहनों की जांच की और उनके बुक में अपने दौरे को दर्ज भी किया.

यह भी पढ़ें-बुर्ज खलीफा पर तमिल अक्षरों और पुरातात्विक विवरण का प्रदर्शन

Last Updated : Mar 28, 2022, 2:38 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.