ETV Bharat / bharat

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : पीएम ने सेवा, संतुलन, समन्वय और संवाद पर दिया जोर

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jul 3, 2022, 6:58 PM IST

BJP meeting hyderabad
रवि शंकर प्रसाद, भाजपा नेता

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. पार्टी ने कहा कि वह तेलंंगाना पर फोकस कर रही है और वह यहां पर वंशवाद की राजनीति खत्म करेगी. तेलंगाना को लेकर अमित शाह ने कहा कि वंशवाद को खत्म होना है और इसकी शुरुआत तेलंगाना से ही होगी, वंशवाद की पूरी राजनीति अब जनता नहीं चाहती है. पार्टी की बैठक के दौरान तेलंगाना के इंलेटिजेंस अधिकारी की मौजूदगी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई.

हैदराबाद : बैठक से संबंधित सभी अपडेट .....

पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में क्या कहा पीएम मोदी ने- इसकी जानकारी दी रवि शंकर प्रसाद ने, उन्होंने कहा- तुष्टिकरण से तृप्तिकरण हमारा लक्ष्य होना चाहिए. आप किस तरह का विकास देखना चाहते हैं. पीएम मोदी का सपना है, वह सबका साथ, सबका विकास चाहते हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी ने दिखा दिया, वो क्या चाहते हैं. पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, इसके बावजूद भारत में रिकार्ड ग्रोथ हुआ. यह सबकुछ संकल्प शक्ति की वजह से ही संभव हो पाता है. हमारा उद्देश्य है -सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय. देश परिवार वाद की पार्टियों से उब चुका है. ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है. हमें युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए. तेलंगाना में हमें अलग-अलग विधानसभाओं में जाने के लिए कहा गया. हमलोग अलग-अलग क्षेत्रों में गए. हम वहां पर जाकर पुराने नेताओं, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों पर गए. 2014 से लेकर अब तक कितना परिवर्तन आ चुका है, इसके बारे में लोगों को बताना है. सेवा, संतुलन, समन्वय और संवाद पर उन्होने जोर दिया. हमारी प्रतिबद्धता बनी रहनी चाहिए. पहली बार एक आदिवासी योग्य महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. हमारी सरकार ने इससे पहले भी दलित समुदाय से ही आने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया था. भाजपा वंचित और उपेक्षित समुदाय को कितना महत्व देती है, इसके बारे में लोगों को बताएं.

पीयूष गोयल - तेलंगाना की युवा शक्ति ने तेलंगाना के लिए सुप्रीम सैक्रिफाइस दिया. अपनी जान का बलिदान दिया. बड़े संघर्ष के बाद एक ऐसा राज्य बना, लेकिन आठ सालों में टीआरएस की सरकार ने इसे खत्म कर दिया. मैं समझता हूं कि तेलंगाना में चाहे वह किसान हों, या दलित शोषित वंचित सभी की उम्मीदें टिकी थीं. लेकिन वह पूरी नहीं हुईं. तेलंगाना की जनता को पूरे तौर पर ठगा गया. न सुविधाएं दी गईं और न ही युवाओं को नौकरी दी गई. इसलिए अब उन्हें भाजपा से उम्मीदें हैं. हुजूराबाद का उदाहरण आपके सामने है. तेलंगाना सरकार ने भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन जनता ने हमें जीत दिलाई. तेलंगाना की जनता अब डबल इंजन की सरकार के साथ चलेगी. एक शिष्टाचार भी केसीआर परिवार को नहीं आता है कि देश का प्रधानमंत्री तेलंगाना आया है, उनसे मुलाकात करें. यानी उन्हें साफ-साफ डर अब दिखने लगा है. आने वाले चुनाव में हम तेलंगाना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

piyush goel , minister
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी ने कहा कि हम सभी लोगों ने लड़ाई लड़कर तेलंगाना राज्य को बनाया था, लेकिन राज्य का विकास जिस तरह से होना चाहिए था, नहीं हुआ और यह तेलंगाना सरकार के परिवारवाद की वजह से हुआ है. कालेश्वरम डैम की प्राथमिक प्राक्कलन राशि 40 हजार करोड़ थी, उसे बढ़ाकर सरकार ने 130 हजार करोड़ कर दिया और उसके बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई. तेलंगाना में केसीआर का पूरा परिवार ही कैबिनेट बन गया है. इन्होंने सिर्फ और सिर्फ तेलंगाना को लूटने का काम किया है. ओवैसी और केसीआर, इनकी सरकारें तेलंगाना को लूटने का काम कर रहीं हैं. सरकार का मुख्यमंत्री 8 साल से कार्यालय नहीं आया है. वह हमें बता रहे हैं सरकार कैसे चलाना है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने फार्म हाउस में रहते हैं और फार्म हाउस को ही अपनी सरकार बना रखे हैं. पूरे घर को तेलंगाना का कैबिनेट बना रखे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम को फेल करने के लिए तेलंगाना सरकार ने ₹ 40 करोड़ झंडा-बैनर पर खर्चा कर दिया.

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार का कोई विधायक और मंत्री केसीआर से नहीं मिल सकता, लेकिन ओवैसी मोटरसाइकिल पर बैठकर सीधा उसके बेडरूम में चले जाते हैं. हुजूराबाद उपचुनाव में उन्होंने घर-घर पैसा बांटा, पर कुछ नहीं हुआ. जीएचएमसी के चुनाव में घर-घर को ₹10000 दिया, फिर भी हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. देश में सबसे महंगा पेट्रोल का दाम हैदराबाद में है. सबसे अधिक शराब की बिक्री यहां होती है. गांव के विकास के लिए यहां की सरकार एक भी रुपया नहीं देती है, केंद्र सरकार के पैसे से ही गांव की संरचना चलती है. भाजपा सरकार आएगी तो केसीआर को जेल भेजेंगे.

राजनीतिक प्रस्तावों को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया को दी जानकारी, उन्होंने अमित शाह के हवाले से बताया - गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात दंगे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं. यह फैसला ऐतिहासिक है. विपक्ष बिखरा हुआ है. डर के मारे कांग्रेस अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं करवा रही है. कांग्रेस को मोदीफोबिया है. वह हर मुद्दे पर मोदी का विरोध करती है. जीएसटी का विरोध, आयुष्मान भारत का विरोध, वैक्सीन का विरोध, सीएए का विरोध, राम मंदिर का विरोध, तीन तलाक का विरोध. प.बंगाल और तेलंगाना में भी परिवारवाद से अब जनता मुक्ति चाहती है. अलगाववाद, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति अब देश में खत्म हो गई है. देश में सिर्फ विकासवाद की राजनीति होगी और चलेगी भी. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाहरी और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है. रक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है. अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सरमा ने कहा कि अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व में गरीबी 20 फीसदी से घटकर 10फीसदी पर आ गई है. सरमा ने कहा कि दक्षिण की राजनीति पर विशेष चर्चा हुई. तेलंगाना और तमिलनाडु का अगला चुनाव जीतने का संकल्प लिया. हालांकि, हर चर्चा मैक्रो लेबल पर ही हुई, माइक्रो लेबल पर नहीं. शाह ने यह भी कहा कि सुरक्षित और समृद्ध भारत के लिए अगले 30-40 सालों तक भारत में भाजपा सरकार की आवश्यकता है.

Himanta Biswa Sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

बैठक में तेलंगाना के इंटेलिजेंस अधिकारी मौजूद, पार्टी नेताओं ने उठाए सवाल - भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना के इंटेलिजेंस अधिकारियों के मौजूद होने की खबर पर भाजपा ने नाराजगी जताई है. तेलंगाना के इंटेलिजेंस अधिकारियों के बारे में यह जानकारी तब आई जब तेलंगाना के इंद्रसेना रेड्डी ने इंटेलिजेंस अधिकारियों को पहचान लिया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. उसके बाद पूरी बैठक में हलचल मच गई. स्थानीय स्तर पर प्रशासन इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए इंद्रसेना रेड्डी ने कहा कि इंटेलिजेंस अधिकारी श्रीनिवास राव ने कुछ तस्वीरें खीचीं हैं. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर को बुलाकर श्रीनिवास को उनके हवाले कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार वहां पर थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह निजी बैठक है, ऐसे में इस तरह का काम करना ठीक नहीं है. बीजेपी की जो भी बैठक होती है, सार्वजनिक की जाती है. किसी के आने से दिक्कत नहीं है, लेकिन केसीआर जो करवा रहे हैं. वह गलत है.

भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Yog adityanath cm up
भाग्यलक्ष्मी मंदिर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

क्या कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने - 'मैंने यहां पर जो प्रदर्शनी लगी है, उसे देखा है. इसमें उन तमाम लोगों को रखा गया है जिन लोगों ने तेलंगाना राज्य बनाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी और तेलंगाना को अपना राज्य बनाया. प्रदर्शनी में राज्य की पूरी कला संस्कृति को दर्शाया गया है और यह हमारे लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए तेलंगाना से बहुत कुछ सीखने का विषय है.'

आज का कार्यक्रम - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के मौजूदा हालात पर एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे.

रैली को संबोधित करने से पहले मोदी पार्टी कार्यसमिति में समापन भाषण भी देंगे, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा होगी. फिलहाल सबकी नजर बैठक में पेश किए जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर है. यह बैठक नुपुर शर्मा द्वारा पैंगबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी और उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पैदा हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी इसका उल्लेख करती है कि नहीं.

इस प्रस्ताव का भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और बसवराज बोम्मई समर्थन करेंगे. इससे पहले, शनिवार को पारित एक शोक प्रस्ताव में कन्हैयालाल और पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला का उल्लेख किया गया था. राजनीतिक प्रस्ताव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया जाएगा. हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के उल्लेख के साथ ही आगामी चुनावों की तैयारियों का खाका भी होगा.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा था कि कार्यसमिति की बैठक में देश के मौजूदा हालात सहित सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. पार्टी ने बैठक में शनिवार को अर्थव्यवस्था और गरीब कल्याण संकल्प पर एक प्रस्ताव पारित किया था.

Last Updated :Jul 3, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.