ETV Bharat / bharat

पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता ऋषि कपूर, नहीं पहुंच पाई बेटी रिद्धिमा

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 10:03 PM IST

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

16:35 April 30

मुंबई में किया गया ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया 

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से किया गया. इस दौरान यहां पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा. लॉकडाउन को देखते हुए सभी विधि विधान जल्दी-जल्दी संपन्न किए गए.

इस दौरान ऋषि के परिजनों और करीबियों सहित 24 लोग मौजूद थे. हालांकि, उनकी बेटी रिद्धिमा लॉकडाउन के चलते दिल्ली से मुंबई नहीं आ सकीं.

15:51 April 30

अंतिम संस्कार के लिए ऋषि कपूर के शव को चंदनवाड़ी श्मशान घाट लाया गया.

करीना और सैफ अली खान पहुंचे चंदनवाड़ी श्मशान घाट

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान पहुंच गए हैं. 

वहीं दिल्ली पुलिस ने ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा सहित पांच लोगों का कर्फ्यू पास जारी कर दिया. यह कर्फ्यू पास (मूवमेंट पास) बुधवार सुबह ही ऑनलाइन एप्लाई किया गया था. इसकी पुष्टि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा ने की.

डीसीपी मीणा के मुताबिक, 'रिद्धिमा कपूर इन दिनों हमारे जिले के न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में रह रही हैं. बुधवार को ही ऑनलाइन मूवमेंट पास के लिए एप्लीकेशन मिली थी, जिसे में परमीशन दे दी है.'

डीसीपी मीणा ने आगे कहा, 'रिद्धिमा कपूर और भरत दो नाम मुझे याद हैं, जबकि मूवमेंट पास में पांच नाम दिए गए थे. जैसे ही एप्लीकेशन मिली मूवमेंट पास तुरंत बना दिया गया है.'

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा के साथ जाने वाले भरत के अलावा और तीन लोगों कौन हो सकते हैं? पूछे जाने पर डीसीपी मीणा ने कहा, 'संभव है कि वे सब परिवारजन या फिर पारिवारिक मित्र हों.'

09:38 April 30

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

etvbharat
अमिताभ बच्चन का ट्वीट

मुंबई : जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. अभिनेता 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ऋषि कपूर के निधन से वह टूट गए हैं.

उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा, 'वह नहीं रहे. उनका निधन हो गया है.'

कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर शख्स ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं.

तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

फिल्म 'डी-डे' के उनके सह-कलाकार इरफान खान के निधन के एक दिन बाद ही उनके निधन की खबर आई है. खान का भी कल मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था, उन्हें भी कैंसर था.

करीब तीन महीने पहले ऋषि की बहन रितू नंदा का भी कैंसर के कारण निधन हो गया था.

परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, 'दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि आज सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए. डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि उन्होंने आखिरी सांस तक जंग जारी रखी.'

उन्होंने कहा, 'दो महाद्वीपों में दो साल तक इलाज के दौरान वह जीने के लिए दृढ़ और लगातार खुश रहे. उनका ध्यान हमेशा परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों पर केन्द्रित रहा और इस दौरान जो भी उनसे मिला वह हैरान रहा कि कैसे इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया.'

अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे.

फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहली बार दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए ऋषि को संक्रमण के कारण वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मुम्बई लौटने के बाद उन्हें बुखार होने के बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

ऋषि ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की.

ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया.

अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए. वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.