ETV Bharat / bharat

असम सीएम का बड़ा बयान, कहा- देश में सनातन और हिंदू धर्म का विरोध गांधी ​परिवार की साजिश, मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 3:29 PM IST

Himanta Biswa Sarma Targets Gandhi Family, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में सनातन और हिंदू धर्म का विरोध गांधी ​परिवार की साजिश है. मणिपुर की समस्या भी कांग्रेस की ही देन है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma Big Statement
Assam CM Himanta Biswa Sarma Big Statement

असम सीएम का बड़ा बयान

जोधपुर. सनातन के विरोध को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि देश में सनातन और हिंदू धर्म का विरोध गांधी ​परिवार की साजिश के तहत हो रहा है. हिंदू धर्म को डेंगू और मलेरिया बताया जा रहा है, इसे खत्म करने की बात की जा रही है, लेकिन इतने दिन बाद भी कांग्रेस ने इससे किनारा नहीं किया. राहुल गांधी ने अधिकारिक बयान नहीं दिया कि वे इससे सहमत नहीं हैं.

इसका मतलब यह है कि देश में सनातन विरोधी महौल बनाने की कोशिश पूरी तरह से गांधी परिवार की साजिश है. बुधवार को जोधपुर में परिवर्तन यात्रा में भाग लेने आए बिस्वा सर्किट हाउस में कहा कि इस देश में इस्लाम के खिलाफ कोई एक शब्द नहीं बोलता है. हम भी चाहते हैं कोई इस्लाम के खिलाफ नहीं बोले, लेकिन सनातन और हिंदू के खिलाफ भी नहीं बोलना चाहिए. बिस्वा के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.

पढ़ें : Himanta Biswa Sarma: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का सीएम बघेल और कमलनाथ को चैलेंज, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कराएं रामलला के दर्शन

महंगा पेट्रोल-डीजल देकर कैसी राहत ? : हिमंत बिस्वा सरमा ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि असम राजस्थान से बहुत छोटा प्रदेश है, लेकिन हमारे वहां राजस्थान से सस्ता डीजल व पट्रोल जनता को मिल रहा है. अशोक गहलोत जनता को महंगा डीजल-पेट्रोल देकर महंगाई से राहत देने की बात कर रहे हैं. जबकि यह कांग्रेस की नीति रहती है, जब सरकार जाने की होती है तो हर दिन स्कीम लॉन्च कर अपने आगे के समय का खर्चे का बंदोबस्त करना होता हैं. मैं कांग्रेस में रहा हूं, इसलिए उनकी नीतियों को जानता हूं. अब उनके जाने का समय हो गया है. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश में सीएम के चेहरे पर सरमा ने कहा कि हमारे सारे कार्यकर्ता सीएम हैं. हम सब एक परिवार हैं. कांग्रेस में गांधी परिवार की तरह निर्भरता नहीं है. ऐसे सवाल मत करो, जिससे गहलोत को कुछ बोलने का मौका मिले.

मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन : मणिपुर की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल पर सरमा ने कहा कि मणिपुर ही नहीं, नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में समस्याएं कांग्रेस की देन हैं. जिस तरह से बाकी के राज्यों में स्थितियां सुधरी हैं, जल्द मणिपुर में भी सुधरेंगी. असम सीएम ने कहा कि ऐसे लोग भी देश में हैं, जिन्होंने कहा था कि चिकन नेक काट कर नॉर्थ ईस्ट चीन को दे दो. बाद में वह पकड़ा भी गया. सरमा ने कहा कि राहुल गांधी भी इन मामलों पर देश विरोधी बयान देते हैं. इसलिए उनको गंभीरता से नहीं लिया जाता है या तो वो नादान हैं या फिर कोई साजिश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.