राजस्थान: दो अलग-अलग हादसों में 8 बच्चों की मौत

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:34 PM IST

Rajasthan Hindi News

राजस्थान में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग हादसों में 8 बच्चों की मौत हो गई. अजमेर जिले में चार बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत (4 children died in Ajmer) हो गई तो वहीं धौलपुर में मकान ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई.

अजमेर. जिले में नसीराबाद क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा में मंगलवार शाम मवेशी चरा रहे चार बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत (4 children died in Ajmer) हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां जेसीबी मशीन से नाड़ी की पाल तुड़वाई गई. देर रात चारों बच्चों के शव नाड़ी से निकाल लिए गए.

पुलिस ने बताया कि नया गांव प्रतापपुरा निवासी लक्ष्मण मावता के भोजराज, सोनू, गोपाल और गोदा मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे. चारों बच्चों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जहां चारों बच्चे भडसूरी सरहद में स्थित जोड़ की नाड़ी में नहाने के लिए उतरे थे. देर शाम तक मवेशियों के साथ बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया. अनहोनी की आशंका में परिजन उन्हें जंगल में तलाशते रहे. इस बीच भड़सूरी सरहद में स्थित जोड़ वाली नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने पर जो आशंका जताई जा रही थी वह सच साबित हो गई.

पढ़ें- बाड़मेर में नाड़ी में डूबने से 3 की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा

इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर देर रात अजमेर से बचाव और राहत दल भी घटनास्थल पर पहुंचा. देर रात अथक प्रयास से चारों बच्चों के शवों को नाड़ी से निकाल लिया गया. बच्चों के शवों को पीसांगन सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज यानी बुधवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

धौलपुर में चार बच्चों की मौत- धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में रात करीब 2:00 बजे मकान ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया. चार बच्चों की दर्दनाक मौत होने के साथ एक बच्ची और दंपती घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया (4 Siblings Died In Dholpur House Collapse). सूचना पर अतिरिक्त कलेक्टर के साथ तमाम प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.

हादसे में घायल हुए प्रमोद (पुत्र हरिविलास, निवासी-शेड वाली माता मंदिर मनिया) ने बताया मंगलवार देर रात परिवार घर में सो रहा था. मकान के कमरे में बच्चे और पत्नी सो रहे थे वहीं प्रमोद मकान के बरामदे में सो रहा था. रात करीब 2:00 बजे के आसपास मकान के पिछवाड़े की दीवार ढहकर पूरे परिवार के ऊपर गिर गई.

पढ़ें-अजमेर: नाड़ी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत

भरभरा कर गिरी दीवार के नीचे दबने से 3 महीने के पुत्र गोविंद, 5 साल की पुत्री शाइना, 1 साल की फिजा और 2 साल की मोटी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में पत्नी सोना गंभीर रूप से घायल हो गई (Dholpur 4 Siblings Died). दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. मोहल्ले के लोग तुरंत दौड़े आए. घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के अंदर दबे बच्चों को बाहर निकाला. आनन-फानन में उन्हें मनिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दंपती और बच्चे को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.