बाड़मेर में नाड़ी में डूबने से 3 की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:40 PM IST

Barmer Accident News

बाड़मेर में शनिवार को नाड़ी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बाड़मेर. जिले के गडरारोड थाना क्षेत्र में शनिवार को नाड़ी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत (youths died due to drowning in pond) हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.

बता दें, बाड़मेर में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में जिले के गडरारोड थाना क्षेत्र के अमी का पार गांव मे नाड़ी में नहाने गए तीन युवक डूब (youth drowned in barmer) गए. घटना की सूचना मिलने पर गडरारोड पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बीएसएफ और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. नाड़ी में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें- पिकनिक मनाने आए दो युवक पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरा सुरक्षित

परिजन रमजान खान ने बताया कि अमी का पार गांव निवासी रजाक खान (22) पुत्र मजीद खान, आरिफ (25) पुत्र इद्रीश खान और अजीज खान (28) पुत्र हसन खान तीनों नाड़ी में नहाने गए थे. इस दौरान एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब (youths died due to drowning in pond) गए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ बीएसएफ के जवान भी पहुंचे और तीनों को नाड़ी से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. वहीं, मारूफ पुत्र इद्रीश खान अपने भाई आरिफ (25) की मौत की खबर से बेहोश हो गया था, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.