CM Shivraj visit Ujjain: बाबुल की दुआएं लेती जा... मामा शिवराज ने मंच पर बुलाकर बेटी को दिया आशीर्वाद, गाया गाना

By

Published : Jun 29, 2022, 10:45 PM IST

thumbnail

उज्जैन। सप्ताह भर में दूसरी बार जनसभा को चुनावी माहौल में सभी प्रत्यशियो से जीत हेतु वोट देने की अपील करने सीएम शिवराज महाकाल की नगरी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर में 5 अलग-अलग जगह जनसभाओं में से जयसिंह पुरा क्षेत्र में जनसभा संबोधन के दौरान अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल संबोधन के दौरान भाषण देते वक्त सीएम ने भीड़ में बैठी 19 वर्षीय आशा माली नामक युवती को मंच पर बुलाया और शादी के 1 दिन पहले उसको आशीर्वाद दिया, इस दौरान सीएम ने कहा कि "बेटी आशा चिंता ना कर तेरी हर जरूरत मामा पूरी करेगा और घर भी आएगा." आशा को सीएम शिवराज ने मंच पर बुलाकर हार पहनाया और सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया. इसी के साथ सीएम ने "बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले" गीत भी गाया. (CM Shivraj visit Ujjain) (MP CM sang baabul kee duaen leti ja song)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.