Dada Guru in Vidisha: 35 महीने से निराहार दादा गुरु पहुंचे विदिशा, जल सरंक्षण पर देंगे व्याख्यान, चिंतामणि गणेश मंदिर पहुंचकर किए दर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 2:37 PM IST

thumbnail

विदिशा। नर्मदा मिशन के संस्थापक दादा गुरु रविवार को विदिशा पहुंचे. दंडापुर स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं उन्होंने मंदिर पहुंचकर स्वयंभू भगवान चिंतामणि गणेश मंदिर में गणेश जी के दर्शन किए. नर्मदा मिशन के संस्थापक होने के साथ-साथ मां नर्मदा के संरक्षण के लिए सत्याग्रह और पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. उन्हें प्रकृति संत की उपमा दी गई है. वह पिछले 35 माह से निराहार हैं. महलघाट सेवा समिति और प्रकृति औऱ पर्यावरण प्रेमीजन विदिशा की ओर से उन्हें आमंत्रण दिया गया है. रविवार को ही अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट माधवगंज पर उनका एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया है. इसमें दादा गुरु प्रकृति केंद्रित जीवन शैली व्यवस्था और प्रकृति संरक्षण संवर्धन पर अपनी बात रखेंगे.

Last Updated : Sep 11, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.