Yogi Adityanath In MP: इंदौर पहुंचे UP के CM योगी आदित्यनाथ, अहिल्याबाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, रास्ते में हुई गाड़ी खराब

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 5:29 PM IST

thumbnail

इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को इंदौर के दौरे पर हैं. इंदौर पहुंचने से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वह उज्जैन की भरतरी गुफा भी गए. उज्जैन से लौटकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर पहुंचे. जहां यूपी के सीएम ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि के मौके पर राजवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर को माल्यार्पण कर प्रणाम किया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ का शहर के नाथ मंदिर में कार्यक्रम था, लेकिन राजवाड़ा पर ही उनकी गाड़ी खराब हो गई. बार-बार प्रयास करने के बाद भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो योगी आदित्यनाथ को दूसरी गाड़ी में सवार होना पड़ा. इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए. दरअसल, इंदौर में आज योगी आदित्यनाथ के कई कार्यक्रम हैं. नाथ मंदिर में वह महाराज माधव नाथ मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद ध्वज स्तंभ का भी अनावरण करेंगे. इंदौर पहुंचने पर कई लोगों ने इसे गौरव का क्षण बताया. वही राजवाड़ा क्षेत्र की पार्षद रूपाली पेंढ़ारकर का कहना था कि योगी आदित्यनाथ का इंदौर आना सम्मान की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.