UP से सांसद डिंपल यादव पहुंची ओरछा, रामराजा सरकार का लिया आशीर्वाद, रोड शो में हुईं शामिल
निवाड़ी। उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को निवाड़ी जिले की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा पहुंची. यहां सबसे पहले सपा सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रामराजा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करने के पश्चात डिंपल यादव निवाड़ी विधानसभा की समाजवादी प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के समर्थन में रोड शो किया. लोगों से जनसंपर्क कर वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनता से समाजवादी पार्टी के समर्थन में वोट मांगे. साथ ही डिंपल यादव ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में बिना समाजवादी पार्टी के कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही आपका हित कर सकती है. इसलिए इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा पहुंचाएं. डिंपल यादव ने कहा की रामराजा सरकार के दर्शन करने आये हैं. इस बार समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम इस बार सभी सीटें जीत रहे हैं.