Reeti Pathak in Lok Sabha: सदन में रीति पाठक ने उठाया ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का मुद्दा, बोलीं- हमारे क्षेत्र के लोगों को मिले रोजगार

By

Published : Aug 3, 2023, 6:09 PM IST

thumbnail

सीधी। सीधी सांसद रीति पाठक ने बुधवार को लोकसभा में अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे को उठाया. संसद में रीति पाठक ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की बहुत पुरानी समस्या को लेकर यहां आईं है. सांसद रीति पाठक ने कहा कि आज तक उनके संसदीय क्षेत्र में रेल नहीं पहुंची है. इस क्षेत्र में इससे भी बड़ी समस्या मेरे क्षेत्र में है, वह है ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना से जुड़ी हुई समस्या. सांसद ने कहा यह परियोजना मेरे क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में भू-अधिग्रहण के बदले रोजगार देने की बात कही गई थी. जिसे लेकर साल 2010 में करीब 2086 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था. इन लोगों की जमीन इस परियोजना के तहत ली गई थी. वहीं आज तक 2086 आवेदन में से महज 1153 लोगों को ही रोजगार मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा आदेश दिया गया था, जिसके तहत सीधी क्षेत्र के जिन लोगों की जमीन ललितपुर-सिंगरौली परियोजना में गई है, उन्हें रोजगार दिया जाएगा. उस दौरान उन्हें रोजगार देने दिया जा रहा था, लेकिन अचानक से ऐसा कुछ हुआ कि बाकि बचे हुए लोगों को रोजगार नहीं दिया और वे बेरोजगार हैं. सदन में सांसद रीति पाठक ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि रेल परियोजना में भू-अधिग्रहण के बदले जो नौकरियां दी जा रही थी, उसे बंद न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.