दिग्विजय सिंह ने समझाया जिहाद का अर्थ, कैलाश विजयवर्गीय बोले- उन्हें देश और समाज की चिंता नहीं

By

Published : Jun 15, 2023, 6:34 PM IST

thumbnail

उमरिया। अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जिहाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय ने सबसे ज्यादा धर्मांतरण कराने वाले पीर जाकिर को शांतिदूत बताया था. बीजेपी महासचिव ने कहा कि दिग्विजय कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं उनको कुर्सी की चिंता है समाज की चिंता नहीं, देश की चिंता नहीं. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमलोग देश के लिए समाज के लिए राजनीति करते हैं कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते. बता दें राज्यसभा सदस्य़ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जिहाद को लेकर लिखा था. दिग्विजय ने जिहाद का मतलब समझाते हुए लिखा कि, "जिहाद एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है प्रयत्न करना, नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली जद्दोजहद या संघर्ष, किसी जायज मांग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन करना और जिसका मतलब मेहनत और मशक्कत करना भी होता है."

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.