मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान, बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी, विपक्ष का काम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना

By

Published : Apr 15, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 11:08 PM IST

thumbnail

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि "'भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी के कल्याण में विश्वास रखती है.'' रविवार को आयोजित हो रहे अंबेडकर महाकुंभ में सरकार एक बार फिर समाज के कमजोर और दलित वर्ग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगी और इन वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी देगी. इस आयोजन में ग्वालियर चंबल संभाग के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समर्थक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस भले ही कहे कि यह पैसे की बर्बादी है लेकिन यह सही नहीं है. कांग्रेस का काम सिर्फ मिथ्या एवं झूठे आरोप लगाना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.'' पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने बयान दिया था कि केंद्र सरकार बिना विपक्ष के सरकार चलाना चाहती है, इसके जवाब में तोमर ने कहा कि ''कपिल सिब्बल को कांग्रेस की इमरजेंसी के बारे में बोलना चाहिए, जिसमें उसने लोकतंत्र का गला घोंटा था.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस सहित ऐसे कई विपक्षी दल है जिनमें लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है.'' सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि ''देश में कानून का राज है और कानून अपना काम करेगा.''

Last Updated : Apr 15, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.