Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस ने देश के 4 राज्यों से 23 लाख का मोबाइल लाकर लोगों को दिया, जनता हुई खुश

By

Published : Apr 17, 2023, 6:10 PM IST

thumbnail

ग्वालियर। पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में गुम हुए एक सौ से ज्यादा मोबाइलों को उनके असली हकदारों तक सोमवार को पहुंचाया. पिछले दो महीनों के दौरान क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और कुछ जागरूक नागरिकों की मदद से एकत्रित किए गए इन 101 मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा गया है. इनकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां मोबाइल दोबारा मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है वहीं दूसरी ओर जागरूक नागरिकों की ओर से लावारिस हालत में मिले मोबाइलों को पुलिस तक पहुंचाने वालों का सम्मान भी किया गया. खास बात यह है कि इन मोबाइलों को ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, अलीगढ़, झांसी, एटा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान से ट्रेस करके बरामद किया गया है. इस मामले में ASP राजेश दंडोतिया ने कहा कि पुलिस टीम के द्वारा 101 मोबाइल एकत्रित किए गए हैं, जिनको सभी लोगों को वितरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 3 लोगों को मोबाइल मिले थे, जिन्होंने तुरंत साइबर सेल में संपर्क कर मोबाइल को जमा करा दिया था. इसके लिए मोबाइल पहुंचाने वाले लोगों को पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया है.  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.