वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर पर निकला पूर्व क्रिकेटर, जोंटी रोड्स और सैयद किरमानी ने किया भोपाल से दिल्ली का सफर, वीडियो वायरल
भोपाल। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स विश्व कप 2023 के चलते भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस से भारत का भ्रमण किया. जोंटी रोड्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी ने एक साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल से नई दिल्ली का सफर किया. जैसे ही पूर्व क्रिकेट स्टार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रेलवे के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. यात्रा करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं एक अन्य वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पूर्व क्रिकेटरों के साथ दिखाई दे रहे हैं. जोंटी रोड्स ने कहा कि ''उन्हें हमेशा से ही भारत पसंद रहा है. विश्व कप में भी भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.'' बता दें कि जोंटी रोड्स आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं. वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए जोंटी रोड्स की सादगी की प्रशंसा कर रहे हैं. Jonty Rhodes journey by Vande Bharat express