भेड़ाघाट रोपवे में अटक गई यात्रियों की सांसें, केबल कार 90 फीट की ऊंचाई पर फंसी, जानें फिर क्या हुआ

By

Published : May 29, 2023, 4:34 PM IST

thumbnail

जबलपुर। यूनेस्कों की संभावित सूची में शामिल विश्व पर्यटन स्थल जबलपुर के भेड़ाघाट में संचालित रोपवे में यात्रियों से भरी केबल कार अचानक अटक गई. इससे 90 फुट की ऊंचाई पर केबल कार की सवारी कर रहे यात्रियों की सांसे कुछ समय के लिए थम गई और नीचे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल, यहां आपात स्थितियों में रोपवे स्थलों की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया था. काफी देर बाद जब लोगों को पता चला कि रोपवे पर कोई सच में हादसा नहीं हुआ है, बल्कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए मॉक अभ्यास किया जा रहा है, तो लोगों की जान में जान आई. बता दें कि पिछले साल झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट रोपवे हादसे को ध्यान में रखते हुए NDRF वाराणसी की टीमों द्वारा आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन योजना के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रोपवे स्थलों पर स्थानीय प्रशासन के साथ सयुंक्त मॉक अभ्यास किया गया. इसी को लेकर डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार की देखरेख में भेड़ाघाट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, विभिन्न हितधारकों और रोपवे संचालन से जुड़े कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से केबल कार आपात स्थिति पर मॉक अभ्यास आयोजित किया गया. NDRF की टीम ने प्रारंभिक मूल्यांकन कर बचाव अभियान शुरू किया. सभी फंसे हुए पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव और अन्य तकनीक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पोंस सिस्टम (आईआरएस) के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया गया और इसका पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.