भक्ति में डूबी खाकी, राम भजनों पर जमकर झूमे पुलिसकर्मी, सुख शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुंदर कांड का पाठ
बुरहानपुर। दिनभर फरियादियों की गुहार सुनने व अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस भक्ति में डूबी नजर आई. दरअसल शनिवार की रात छोटी दीपावली के अवसर पर लालबाग थाना परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्ति की गंगा बही. कार्यक्रम में थाना प्रभारी अमित जादौन सहित पूरे स्टाफ ने भजन गायकों के साथ मिलकर भजन कीर्तन किया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र सहित पूरे शहर में सुख शांति, सुकून और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुंदर कांड का पाठ कराया गया. इसमें श्री राधे भजन मंडल के प्रसिद्ध भजन गायक शेख हारून ने भगवान श्री राम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश देखी गई. यहां मौजूद पुलिसकर्मियों सहित थाना प्रभारी ने भी राम भजन गाए, इस पर श्रोताओं ने आकर्षक भजनों का आनंद लिया.देर रात तक पुलिसकर्मी भजनों की प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे. बता दें कि पुलिस के लिए खाकी ही उनका धर्म है, भजन गायन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सभी धर्म पुलिस के लिए एक समान हैं.