अवैध रेत के लिए खूनी खेल! बजरंग दल पदाधिकारी सहित 8 पर मारपीट-बलवा करने का मामला दर्ज

By

Published : Oct 27, 2021, 2:14 PM IST

thumbnail

होशंगाबाद में अवैध रेत उत्खनन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, यही वजह है कि ठेका कंपनी के कर्मचारियों और अवैध रेत उत्खनन में शामिल लोगों के बीच आये दिन विवाद होता रहता है. करीब 10 दिनों से आरकेटीसी कंपनी के कर्मचारियों से शुरू हुआ विवाद अब बड़ा रूप ले रहा है, दो दिन पूर्व हुई लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद खनिज चौकी पर बजरंग दल के जिला सह संयोक सहित 8 लोगों पर अड़ीबाजी सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक रेत कंपनी के कर्मचारी सुनील विश्वकर्मा की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कैलाश दायमा, नितिन मेशकर, अनवर, दिनेश, रितेश, मनीष मीणा, राजकुमार, अजहर शामिल हैं. वहीं बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेस्कर ने भी आईजी को आवेदन देकर अपना पक्ष रखा है. प्रदेश में सबसे महंगी रेत खदान 262 करोड़ रुपए का ठेका आरकेटीसी कंपनी को दिया गया है, यह प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. प्रदेश में राजस्व का एक बड़ा हिस्सा इसी जिले से प्राप्त होता है. होशंगाबाद जिले में कुल 118 रेत खदानें हैं, वर्तमान में छत्तीसगढ़ की आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी का 262 करोड़ रुपए में तीन वर्षों के लिए अनुबंध है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.