विदिशा। जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा का आज सोमवार को चौथा दिन है. आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा, जहां लोग अपनी अर्जी लगाने आएंगे. बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा बेमौसम बारिश की वजह से प्रभावित हो गई थी, आंधी की वजह से कथा स्थल पर व्यवस्था बिगड़ गई थी. इसकी वजह से रविवार को लगने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया था, अब आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार 3 घंटे तक लगेगा.
सोमवार को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार: 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्या दरबार लगेगा और लगभग दोपहर के 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच में कथा प्रारंभ हो जाएगी. बता दें कि विदिशा में 7 अप्रैल से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ हुआ है, जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा. आयोजन की इसी श्रृंखला में रविवार और सोमवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया जाना था, लेकिन शनिवार को हुए बारिश की वजह से कथा स्थल पर व्यवस्थाएं बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से रविवार की जगह सोमवार को दिव्य दरबार लगाने का फैसला लिया गया.
मथुरा काशी अभी बाकी है का लगा था नारा: बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हो रही लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा और संत समागम के तीसरे दिन रविवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि "भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के शांति दूत के रूप में कार्य कर रहे हैं." बता दें कि शनिवार के दिन भोपाल में एक ही मंच पर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने लोगों से मथुरा में मंदिर बनवाने को लेकर साथ देने की अपील की थी. दोनों कथावाचकों ने भोपाल से नारा दिया है कि "राम मंदिर से संतुष्ट मत होना, मथुरा-काशी अभी बाकी है."