ETV Bharat / bharat

हिंदुत्व का दम भरने वाले Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, मुस्लिम कम्युनिटी के बीच करेंगे रामकथा

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 2:33 PM IST

हिंदुत्व का दम भरने वाले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वे अब मध्यप्रदेश के कटनी में मुस्लिम समाज के लिए रामकथा करेंगे.

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री

मुस्लिमों के बीच लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार

जबलपुर। इन दिनों बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर में कथा का आयोजन कर रहे हैं, जहां से एक बार फिर उन्होंने बड़ा ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया है. जी हां हमेशा हिंदुत्व की बात करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है कि वे अब एमपी के कटनी में मुस्लिम कम्युनिटी के बीच रामकथा करेंगे.

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री तनवीर खान के घर करेंगे रामकथा

तनवीर खान के घर होगी रामकथा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयान और कामकाज के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, वे अक्सर मंचों से से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आए हैं और हरे झंडे का विरोध करने के आरोप में उनके खिलाफ राजस्थान के 2 अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी छवि को बदलते हुए एक मुस्लिम भक्त के यहां रामकथा करने के न्यौते को स्वीकार कर लिया है. बागेश्वर धाम ने कहा कि "हमने कटनी के मुस्लिम भक्त तनवीर खान का निमंत्रण स्वीकार किया है, तनवीर खान ने हमें कटनी में रामकथा का आयोजन करने के लिए निमंत्रण दिया था. अब तक आपने हिंदू धार्मिक आयोजनों को हिंदू परिवारों में होते हुए देखा होगा, लेकिन भारत में पहली बार एक मुस्लिम परिवार रामकथा करवाने जा रहा है और यहां सभी टोपी लगाकर आएंगे और रामकथा के जरिए एक हो जाएंगे."

इन खबरों पर भी एक नजर:

रामकथा के जरिए होगा हिंदु-मुस्लिम गठजोड़: बता दें कि तनवीर खान कटनी के पीर बाबा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं और कटनी में पीर बाबा ट्रस्ट बड़ा मशहूर है, अगर ऐसे में पीर बाबा ट्रस्ट के जरिए रामकथा का आयोजन होता है तो यह एक नए किस्म का धार्मिक गठजोड़ होगा. हालांकि अभी इस आयोजन की तारीख को तय नहीं किया गया है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान काफी चर्चा बटोर रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.