ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिस को पड़ा भारी, लोगों ने किया पथराव

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 6:52 PM IST

विदिशा में लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान पुलिस बल पर हमला कर दिया गया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Stoning on police for following lockdown in Vidisha
पुलिस पर पथराव

विदिशा। एक तरफ पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं और देश को बचाने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ जान दाव पर लगाने वाले इन्हीं सिपाहियों पर लोग हमना कर रहे हैं. इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के बाद विदिशा के सिरोंज से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस पर पथराव

बुधवार को सिरोंज क्षेत्र में पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती शुरू की और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहने लगी. इसी दौरान कुछ युवक बाइक से घूम रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पत्थर से हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को सिरोंज के राजीव गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 2, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.