ETV Bharat / state

किसानों के लिए सड़कों पर उतरेगी बीजेपी, सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:50 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है.

4 से किसानों के लिए सड़कों पर उतरेंगी बीजेपी

विदिशा। प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान पर बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ फिर से सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा इस सरकार के दिल में गरीबों के लिए कोई दर्द नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार में संवेदना जैसे खत्म हो गई है. किसानों की चौपट हुई फसलों पर बोलते हुए कहा कि इस सरकार के न मुख्यमंत्री निकले और न मंत्री. इस सरकार ने अभी तक किसानों को एक फूटी कौड़ी किसी को भी नहीं दी है. किसानों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ बारिश की मार तो दूसरी तरफ सरकार की. किसान तबाह और बर्बाद हो गया है जिसके कारण किसान मौत को गले लगा रहा हैं.


किसानों के लिए 4 से करेगी आंदोलन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हितों के लिए 4 तारीख से एक बार फिर बीजेपी व्यापक आंदोलन करेगी. जिसमें वो मांग करेंगे की किसानों को तुरंत राहत दी जाए. मुआवजा दें फसल बीमा योजना का लाभ दें, कर्जा माफ करें बिजली के बिल हॉफ करें.


पत्नी संग की गोवर्धन और अन्नकूट पूजा
इससे पहले गोवर्धन और अन्नकूट पूजा करने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ढोल घड़ी स्थित सुंदर डेरी पर पूजा अर्चना की और देशवासियों को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की बधाई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोगों को गाय का शुद्ध दूध मिले. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मानव के साथ साथ पशु पक्षियों और पेड़ों से भी प्रेम करो.

Intro:विदिशा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गोवर्धन अन्नकूट पूजा करने विदिशा आए उन्होंने ढोल घड़ी के पास स्थित सुंदर डेरी पर पूजा अर्चना की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान उन्होंने मीडिया के सामने वाले दूध के बारे में जानकारी देते हुए देशवासियों को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की बधाई दी साथ ही उन्होंने ऐसे सिर्फ एक त्यौहार ना मानते हुए प्रकृति को बचाने की एक भारतीय परंपरा बताया

Body:शिवराज सिंह चौहान ने दूध की शुद्धता के बारे में बताते हुए कहा यह सो प्रतिशत शुद्ध है वहीं कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए कहा किसान फसल बर्बाद होने से मरने की कगार पर आ खड़ा हुआ है सरकार ओर उसके मंत्रियों को कोई चिंता नही है Conclusion:वहीं : प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और गरीबों की किसानों की मदद ना करने की बात पर उन्होंने आगामी चार नवंबर से भाजपा द्वारा आंदोलन चले जाने का भी ऐलान किया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.