ETV Bharat / state

लाखों रुपए की लागत से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:42 PM IST

विदिशा के सिरोंज में लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन अब मवेशियों का घर बन गया है. वहीं मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

School building made of millions of rupees, house of cattle
लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में भ्रष्टाचार और पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही के मामले कोई नए नहीं हैं. ऐसे मामले आए दिन जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखे जाते है लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं. सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नेकान में 2014 और 15 में बनने वाला एक स्कूल भवन भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गया.

लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

बताया जा रहा है कि यह स्कूल भवन साल 2014 और 15 में बनाया गया था 5 साल गुजर जाने के बावजूद भी आज तक स्कूल भवन का काम पूरा नहीं हो पाया है. अधूरे पड़े भवन में मवेशी और मवेशियों के खाने के लिए चारा रखा हुआ है.जब मामले को लेकर सरपंच से पूछा गया तो सरपंच गोलमोल जवाब देते नजर आये. बता दें कि स्कूल भवन 15 लाख की लागत से बनना था लेकिन वह स्कूल का निर्माण काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

Intro:सिरोंज लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर।Body:एमपी जिला विदिशा विधानसभा सिरोंज

स्लंग। सिरोंज लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर।

एंकर। विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में भ्रष्टाचार और पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही के मामले कोई नए नहीं है ऐसे मामले आए दिन मीडिया जिम्मेदारों के सामने रखती आई है लेकिन हालात आज भी वही जस के तस बने हुए हैं मामला सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेकान का है जहां की ग्राम औराखेड़ी में साल 2014 और 15 में बनने वाला एक स्कूल भवन भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गया बताया जा रहा है कि यह स्कूल भवन साल 2014 और 15 में बनाया गया था 5 साल गुजर जाने के बावजूद भी आज तक स्कूल भवन का काम पूरा नहीं हो पाया है अधूरे पड़े भवन मे अब मवेशी और मवेशियों के खाने के लिए चारा रखा हुआ है काम पूरा नहीं होने के कारण यह भवन शिक्षा विभाग को भी नहीं सौंपा गया है जब मामले को लेकर सरपंच से बात की गई तो सरपंच गोलमोल जवाब देते नजर आये बताया जा रहा है कि स्कूल भवन करीब 15 लाख की लागत से बनाया जाना था जिसमें से 10 लाख रुपए स्कूल भवन के लिए निकाल लिए जा चुके हैं वही मामले को लेकर जब अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाही तो वह मीडिया के सामने बोलने से कतराते नजर आये।

बाइट। बीआरसी नरेश रघुवंशी शिक्षा विभाग बाइट सरपंच बलवीर सिंह यादव बाइट ग्रामवासीConclusion:मामले को लेकर सरपंच से बात की गई तो सरपंच गोलमोल जवाब देते नजर आये बताया जा रहा है कि स्कूल भवन करीब 15 लाख की लागत से बनाया जाना था जिसमें से 10 लाख रुपए स्कूल भवन के लिए निकाल लिए जा चुके हैं वही मामले को लेकर जब अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाही तो वह मीडिया के सामने बोलने से कतराते नजर आये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.