Rahul Gandhi Rally Vidisha : राहुल गांधी का बड़ा दावा -"लिखकर रख लो, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 140-150 सीटें आएंगी"
Published: Nov 14, 2023, 2:01 PM


Rahul Gandhi Rally Vidisha : राहुल गांधी का बड़ा दावा -"लिखकर रख लो, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 140-150 सीटें आएंगी"
Published: Nov 14, 2023, 2:01 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदिशा में आयोजित जनसभा में बड़ा दावा करते हुए कहा "मध्य प्रदेश में कांग्रेस 145-150 सीटें हासिल करेगी." राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा "2018 में करोड़ों रुपए के दम पर इन्होंने एमपी की सरकार चुराई." उन्होंने कहा कि एमपी में मंत्रियों के बेटे करोड़ों की चोरी और करप्शन करते हैं. तोमर जी के बेटे पर मोदी जी कुछ क्यों नहीं बोलते. Rahul Gandhi Rally Vidisha
विदिशा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. ऐसे में सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. विदिशा में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा "मैं 100 प्रतिशत कह सकता हूं कि यहां पर कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. आप लिखकर रख लो. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट तक देने जा रही है. मध्यप्रदेश की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी लेकिन मोदी, शिवराज, अमित शाह ने मिलकर चुनी सरकार को चोरी किया. बीजेपी के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया. प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया." Rahul Gandhi Rally Vidisha
हर जिले में कहां हैं कारखाने : राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. बीजेपी ने कहा था कि कमलनाथ की सरकार ये काम नहीं कर सकती. मगर हमने करके दिखाया. मोदी जी अपने हरेक भाषण में कहते हैं कि हमने हरेक जिले में 500 कारखाने खोले हैं. मगर असलियत इसके विपरीत है. 17 सौ करोड़ रुपए अगर विदिशा के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भेजे गए तो वो कहां गए. बीजेपी के नेताओं-मंत्रियों की जेब में गए. Rahul Gandhi Rally Vidisha
-
मध्यप्रदेश में 5 साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी-शिवराज सिंह- अमित शाह ने विधायकों को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी।
— MP Congress (@INCMP) November 14, 2023
बीजेपी के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था। प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा… pic.twitter.com/cuMjaCv2mW
घोटालों की राशि गरीबों को देंगे : राहुल गांधी ने कहा "हिमाचल से लेकर कर्नाटक में हमने बड़े प्यार से बीजेपी को मारकर भगाया. अब कांग्रेस वहां सुशासन दे रही है. हमने इन राज्यों में मोहब्त की दुकान खोलकर बीजेपी को भगाया. सिद्दारमैया से मैंने कहा है कि येदुयूरप्पा की सरकार में जितने पैसे की चोरी की गई, उसे उनकी सरकार लोगों की जेब में डालेंगे. गरीबों को बांटेंगे. कर्नाटक में आज सरकार लोगों को उनके पैसे और हक दे रही है. महिलाओं के लिए कर्नाटक में बस के टिकट फ्री कर दिए हैं. किसी भी बच्ची और महिला को टिकट का बस में पैसा नहीं देना पड़ता. किसानों का कर्जा माफ हुआ." Rahul Gandhi Rally Vidisha
अडानी व अंबानी का भी जिक्र : एमपी में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने का राहुल गांधी ने वादा किया. अडानी और अंबानी दोनों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार इन्ही के लिए काम कर रही है. 14 लाख करोड़ रुपए धनपतियों का मोदी ने माफ किया. हिन्दू मुस्लिम डिवाइड के जरिए ये फायदा उठाते हैं. जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा इससे किसका फायदा हुआ जरा बताएं. यही नहीं किसानों के 3 बिल से किसका भला होने वाला था. देश में आज 2 हिन्दोस्तान बना रखा है. एमपी में 18000 किसानों से खुदकुशी की आखिर क्यों? क्यों देश का एक वर्ग आलिशान जिंदगी जी रहा है और दूसरा मुफलिसी में जी रहा है. Rahul Gandhi Rally Vidisha
