ETV Bharat / state

विदिशा दौरे पर सीएम शिवराज, मीडिया से बात करते हुए डायबिटीज वालों को नई सौगात देने की कही बात

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 9:33 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने टमाटर की खेती का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में जल्द ही काले गेहूं का उत्पादन करने जा रहे हैं. इसके फायदे के बारे में शिवराज सिंह ने मीडिया को बताया. इस दौरान उन्होंने फसलों से जुड़ी कई सारी बातें मीडिया को बताई. (CM Shivraj in Vidisha)

CM Shivraj in Vidisha statemnet on diabeties people
विदिशा में सीएम शिवराज का डायबिटीज रोगियों पर बयान

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा दौरे पर थे. जहां उन्होंने बेसनगर और नीम खिरिया के फार्म हाउस और डेयरी फार्म हाउस का अवलोकन किया. सीएम शिवराज ने अपने खेतों पर बड़े पैमाने पर हो रही टमाटर की खेती, फल फूलों की खेती का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. (CM Shivraj in Vidisha)

विदिशा दौरे पर सीएम शिवराज

काले गेहूं का हो उत्पादन- शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि हम काले गेहूं का भी उत्पादन करने जा रहे हैं. यह डायबिटीज वालों के लिए बड़ा उपयोगी होता है. इसके और गुण हैं हम उनका प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा शरबती गेहूं और अन्य फसलें एक्सपोर्ट हो रही है. शरबती के मामले में मध्य प्रदेश का अपना स्थान है, और मध्य प्रदेश के विदिशा, रायसेन और सीहोर में शरबती के नाम से गेहूं बिकता है. हमने पहले बासमती को टैग किया हुआ है, बासमती के मामले में जीआई टैग मिल गया है.

शिवराज के नाम भाजपा के सबसे ज्यादा वक्त तक CM बने रहने का रिकॉर्ड, पीएम मोदी और रमन सिंह को किया पीछे

गोबर और गोमूत्र से खाद हो तैयार- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने मीडिया को बताया कि अब हम चाहते हैं शरबती को भी ऐसा ही देश दुनिया में स्थान मिले इसको लेकर भी हम प्रयासरत हैं. एक चावल की किस्म के बारे में भी शिवराज सिंह चौहान का यही मत सामने आया है कि, अब सामान्य खेती के अलावा हमें गोबर और गोमूत्र से खाद तैयार कर जैविक खेती भी करना चाहिए, क्योंकि केमिकल युक्त फर्टिलाइजर से हमने अपनी जमीनों को बंजर बना दिया है. इससे अब हमें बचना चाहिए, इससे बचने का अब यह समय सही है. (CM Shivraj in Vidisha statemnet on diabeties people)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.