ETV Bharat / state

1 से 15 दिसम्बर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा, अकेले एमपी के उमरिया में 232 HIV मरीज, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा जागरुकता अभियान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 3:52 PM IST

AIDS Day 2023
विश्व एड्स दिवस

World AIDS Day: हर साल दुनियाभर में एक दिसंबर से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एड्स एक संक्रमक बीमारी है. इस बीमारी का लोगों में फैलने का डर रहता है. यह एक तरह की लाइलाज बीमारी है. अब इस सिलसिले में उमरिया जिला स्वास्थ्य विभाग जागरुकता फैलाने के लिए पखवाड़ा मनाएगा.

उमरिया। दुनिया भर में तहलका मचाने वाली घातक महामारी एड्स आज भी लाइलाज है. एक बार इसके चंगुल मे आया व्यक्ति न केवल जीवन के बचे हुए दिन गिनने लगता है, बल्कि उससे नए रोगियों के पनपने की आशंका भी बनी रहती है. असुरक्षित यौन संबंधों से फैलने वाले इस रोग का कोई सटीक इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है. इसलिए सिर्फ सतर्कता ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है. उमरिया जिले मे 232 एचआईवी पॉजिटिव चिन्हित किए गए हैं.

जिले के एड्स नियंत्रण विभाग के प्रभारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया- 6 नए मरीज पाये गए थे, परंतु इस बार मात्र 4 रोगी ही मिले हैं. जानकार इस संख्या से इत्तफाक नहीं रखते. उनका मानना है कि कई मरीज, लक्षण होने के बावजूद बदनामी और डर के कारण एड्स की जांच नहीं कराते. इसकी वजह से रोगियों की सही स्थिति सामने नहीं आ पाती.

1988 में हुई थी विश्व एड्स दिवस की शुरुआत: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में विश्व एड्स दिवस की शुरुआत की. विश्व एड्स दिवस दुनिया भर के लोगों के लिए एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन दिखाने. एड्स से संबंधित बीमारी से मरने वाले लोगों को याद करने का एक अवसर है.

यह एचआईवी/एड्स के आसपास विभिन्न क्षेत्रों में नए और प्रभावी कार्यक्रमों और नीतियों को जोड़ने के लिए भी एक दिन के रूप में आरक्षित है. हर साल, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां, संघीय एजेंसियां ​​और दुनिया भर की सोसायटी एचआईवी से जुड़े अभियान चलाने एक साथ आती है. यह अनुभवों को साझा करने, खोए हुए लोगों को याद करने और एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होने की आवाजों को एकजुट करने का दिन है. यह बीमारी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है.

डॉ. आरके मेहरा बताते हैं- '1 दिसंबर से 15 दिसम्बर 2023 तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी. इनमें एचआईवी एड्स जागरूकता हेतु रैली, परिचर्चा, कैंडल मार्च, पोस्टर प्रतियोगिता ओपन क्विज आदि शामिल हैं. अभियान के पहले दिन 1 दिसंबर को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय से प्रभात फेरी रैली निकाली जाएगी. इसी दिन रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. डॉ. मेहरा ने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत समस्त गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की है.

ये बीमारी जानलेवा, पर लाइलाज: एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) गंभीर और लाइलाज बीमारी है. इसका खतरा वैश्विक स्तर पर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली ये बीमारी जानलेवा हो सकती है. एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एड्स, मुख्यरूप से यौन संचारित रोग है. हालांकि, कुछ और कारणों से इसका खतरा हो सकता है.

संक्रमण से फैलती है बीमारी: एड्स, एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी हैं. आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर, एचआईवी वायरस शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने की क्षमता को काफी कमजोर कर देता है. यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के अलावा ये संक्रमण संक्रमित रक्त के चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन के उपयोग से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से इसके बच्चे में भी होने का खतरा देखा जाता रहा है.

क्या होते हैं लक्षण: एचआईवी संक्रमण या एड्स की पुष्टि के लिए खून की जांच जरूरी है. कुछ लक्षणों के माध्यम से भी इस रोग की पहचान की जा सकती है. इनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गले में खराश और मुंह में घाव होना, वजन घटना भी इस रोग का लक्षण माना जाता है. हालांकि,यह बीमारी हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने-खांसने से निकलने वाली ड्रॉपलेट, संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने से ये संक्रमण नहीं फैलता है. इसलिए ऐसे लोगों से किसी तरह का भेदभाव न करें. खुद इस संक्रामक रोग से बचाव करें और दूसरों को भी बचाव के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.