ETV Bharat / state

MP का एकमात्र गांव जहां 100 प्रतिशत हुआ मतदान, अब ग्रामीण मना रहे खुशी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 1:06 PM IST

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत उमरिया के एक गांव में 100 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. बता दें कि ये एमपी का अकेला गांव है, जहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ है.

mp assembly election 2023
एमपी विधानसभा चुनाव 2023

एमपी के इस गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

उमरिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के तहत उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केंद्र में लोकतंत्र की खूबसूरत तश्वीर देखने को मिली है, जहां 100 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया है. दरअसल इस बार के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे, उमरिया जिले में भी कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और उनकी पूरी टीम के द्वारा भी लगातार मतदाताओं के बीच जन जागरण कराया जा रहा था, जिससे अधिक से अधिक मतदान किया जा सके.

इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा जिले के दोनों विधानसभा सीटों में से कुछ मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया था, जहां वह 100% मतदान करने के प्रयास में रहे थे. फिलहाल शुक्रवार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान में मानपुर विधानसभा अंतर्गत पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम भौंतरा के धुपखड़ा पोलिंग बूथ में मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान किया है.

100 प्रतिशत मतदान पर ग्रामीणों ने जताई खुशी: मामले पर जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि "भौतरा ग्राम के धुपखड़ा पोलिंग बूथ में 708 मतदाताओं का नाम रहा था, जिसमें पूरे 708 मतदाताओं ने मतदान किया है. कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और पूरी जिला प्रशासन की टीम का बेहद सराहनीय योगदान रहा है. फिलहाल यहां के मतदाताओं ने भी 100% मतदान कर जमकर खुशियां मनाई है."

लोकतंत्र के महापर्व मे बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा: विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, जिले के मानपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रातः 7 बजे से ही बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी, इसके बाद पूरे दिन मतदाताओं का आना-जारी रहा. सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़ी दिलचस्पी से मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.