ETV Bharat / state

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आग लगने की घटनाओं पर वन मंत्री की बैठक

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 6:08 AM IST

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आग लगने की घटनाओं पर वन मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आग लगने ले पार्क का 1 प्रतिशत जंगल ही जला है और किसी भी वन्य जीव की आग से मौत नहीं हुई है.

Forest Minister
वन मंत्री

उमरिया। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आग लगने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद शनिवार को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आग लगने ले पार्क का 1 प्रतिशत जंगल ही जला है और किसी भी वन्य जीव की आग से मौत नहीं हुई है.

वन मंत्री
  • जल्द बाघों को किया जाएगा शिफ्ट

वन मंत्री ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों की स्थिति को लेकर कहा कि जल्द ही दूसरी जगहों में पार्क के बाघों को शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बांधवगढ़ में लगातार हो रही बाघों की मौत का कारण दिन प्रति दिन बढ़ रही बाघों की संख्या को ही माना है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की शानदार तस्वीरें

  • महुआ बीनने वाले लगाते हैं आग

आग लगने की घटना को लेकर वन मंत्री ने कहा कि महुआ बीनने आने वाले लोग अक्सर आग लगा देते हैं, जिससे कि पेड़ के नीचे सफाई हो जाए लेकिन इससे आग फैल जाती है. उन्होंने कहा कि इस पर हमने जांच कमेटी गठित कर दी है, जल्द ही कमेटी के सदस्य जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगें, जिसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.