ETV Bharat / state

एसपी ऑफिस पहुंचा नवविवाहिता की मौत का मामला, परिजन को हत्या का शक

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:39 PM IST

मृतिका के पति दीनदयाल गुप्ता पिता शिवदयाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 12 बाबू लाइन सहित 3 लोगों पर बिरसिंहपुर पाली थाना में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

Death of newly married
नवविवाहिता की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 12 में एक नवविवाहिता के 2 सितंबर की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतका ज्योति के परिजनों ने उमरिया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के सामने उपस्थित होकर ज्योति गुप्ता की हत्या की आशंका जताई और एक शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक उमरिया को दिए गए शिकायती पत्र में परिजनों ने बताया, ''26 फरवरी को हमनें अपनी बेटी का विवाह दीनदयाल गुप्ता पिता शिवदयाल गुप्ता निवासी बाबुलाइन वार्ड नंबर 12 से किया था. घटना की बीती रात ज्योति ने मोबाइल फोन से बात कर यह कहा था कि पापा मुझे यहां से ले जाइए ये मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और कहते हैं कि हमें अभी चार पहिया वाहन और 10 लाख नगद रुपए चाहिए, जिसके बाद हमें सुबह पता चला कि हमारी बेटी इस दुनिया में नहीं रही.''

परिजन की शिकायत पर मृतका के पति दीनदयाल गुप्ता पिता शिवदयाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 12 बाबू लाइन सहित 3 लोगों के खिलाफ बिरसिंहपुर पाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और महिला की मौत की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.