श्रद्धा से मनाया गया कजलियां पर्व, सुरक्षा के साथ किया विसर्जन

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:01 AM IST

kajaliya festival
पर्व कजलियां ()

उमरिया में पर्व कजलियां परंपरा के साथ मनाया गया. लोगों ने घरों में स्थापित कजलियों को पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जित किया.

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में हरियाली का प्रतीक पर्व कजलियां परंपरा के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरों में स्थापित कजलियों को पूरी श्रद्धा के अनुसार घरों से निकाला और मुख्य बाजार, मार्ग व मोहल्ले का भ्रमण कर स्थानीय सगरा तालाब में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विसर्जित किया.

सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन स्थल सगरा तालाब में पुलिस प्रशासन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों को घाट से पहले ही रोक दिया था. वहीं एक-एक कर लोगों को विसर्जन की अनुमति दी गई. उल्लेखनीय है कि कजलियां विसर्जन के बाद लोगों ने सर्वप्रथम कजलियों को भगवान में समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की.

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष कजलियां विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ कम देखी गई, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग करते हुए ये पर्व मनाया. साथ ही एक दूसरे को कजलियां भेंट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.